Mokshada and Safla Ekadashi Vrat December Mai Kab Hai: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण मानी जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने में 2 बार एकादशी का व्रत किया जाता है और हर एकादशी का अपना विशेष नाम और महत्व होता है। यह दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है। अगर आप भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं तो यह दिन आपके लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ हो सकता है। वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी का व्रत रखने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है और सभी पापों से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है। आपको बता दें कि साल का आखिरी माह दिसंबर जल्द ही शुरू होने वाला है और पंचांग के अनुसार, इस माह में दो बेहद खास एकादशी पड़ने वाली हैं। ऐसे में आइए जानते हैं दिसंबर माह में एकादशी कब-कब मनाई जाएगी?

मोक्षदा एकादशी 2024 तिथि और समय (Mokshada 2024 Date & Shubh Muhurat)

वैदिक पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 11 दिसंबर को सुबह 03 बजकर 42 पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 12 दिसंबर को सुबह 01 बजकर 09 मिनट पर होगा। ऐसे में पंचांग को देखते हुए 11 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी मनाई जाएगी। इसके साथ ही इस व्रत का पारण अगले दिन यानी 12 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 05 मिनट से 09 बजकर 09 मिनट तक किया जाएगा।

सफला एकादशी डेट और शुभ मुहूर्त (Saphala Ekadashi 2024 Date & Shubh Muhurat)

हिंदू पचांग के अनुसार, 26 दिसंबर को सफला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस व्रत का पारण अगले दिन यानी 27 दिसंबर को सुबह 06:15 मिनट से 08:45 बजे के बीच में किया जाएगा।

श्री हरि पूजन मंत्र (Ekadashi 2024 Pujan Mantra)

लक्ष्मी विनायक मंत्र

दन्ताभये चक्र दरो दधानं, कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्।
धृताब्जया लिंगितमब्धिपुत्रया, लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे।।

पंचरूप मंत्र

ॐ अं वासुदेवाय नम:
ॐ आं संकर्षणाय नम:
ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:
ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:
ॐ नारायणाय नम:

पूरे साल के एकादशी व्रतों के नाम

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी
सफला एकादशी
पौष पुत्रदा एकादशी
षटतिला एकादशी
जया एकादशी
विजया एकादशी
आमलकी एकादशी
पापमोचिनी एकादशी
कामदा एकादशी
बरूथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी
अपरा एकादशी
निर्जला एकादशी
योगिनी एकादशी
देवशयनी एकादशी
कामिका एकादशी
श्रावण पुत्रदा एकादशी
अजा एकादशी
परिवर्तिनी एकादशी
इंदिरा एकादशी
पापांकुशा एकादशी
रमा एकादशी
देव उठनी एकादशी

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2024वृषभ वार्षिक राशिफल 2024
मिथुन वार्षिक राशिफल 2024कर्क वार्षिक राशिफल 2024
सिंह वार्षिक राशिफल 2024कन्या वार्षिक राशिफल 2024
तुला वार्षिक राशिफल 2024वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024
धनु वार्षिक राशिफल 2024मकर वार्षिक राशिफल 2024
कुंभ वार्षिक राशिफल 2024मीन वार्षिक राशिफल 2024