Eid-ul-Fitr 2019 Date: पाकिस्‍तान में ईद की तारीख को लेकर दो सरकारों में ठन गई है। खैबर पख्‍तूनख्‍वा (केपी) की सरकार ने चार जून को ईद मनाने की घोषणा कर दी। इस पर केंद्रीय विज्ञान व तकनीक मंत्री फवाद चौधरी बिफर पड़े। उनके और केपी के सूचना व प्रसारण मंत्री शौकत यूसुफजई के बीच जुबानी वार-प्रतिवार छिड़ गया। यूसुफजई ने कहा- मैं मुफ्ती फवाद को मशविरा दूंगा कि वे अपने काम में दिल लगाएं और सरकार व धार्मिक विद्वानों को निशाना बनाने से बाज आएं।

यूसुफजई ने अपनी सरकार के उस फैसले को जायज ठहराया जिसमें कहा गया था कि 4 जून को ईद का पहला दिन मनाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि यह ऐलान करने से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान से सभी संपर्क किया गया था। उन्‍होंने कहा था कि आपका मसला है, आप बेहतर समझते हैं। केपी के 70 फीसदी लोग 4 जून को ईद मना रहे हैं।

EID Ka Chand, Eid-ul-Fitr 2019 Moon Sighting India LIVE Updates: 

फवाद चौधरी ने सोमवार को केपी सरकार के इस फैसले की आलोचना की थी और कहा था कि धार्मिक त्‍यौहार झूठ की बुनियाद पर नहीं मनाया जा सकता। फवाद पांच जून को ईद मनाए जाने के हक में हैं। यूसुफजई का कहना है कि वह जबरन पूरे देश में एक दिन (पांच जनू) ईद मनवाना चाहते थे।

जियो टीवी से बातचीत में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत की सरकार के 4 जून को ईद मनाने के फैसले पर पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीक मंत्री फवाद चौधरी भड़क गए थे। उनका कहना है कि कोई धार्मिक त्योहार झूठ की बुनियाद पर नहीं मनाया जा सकता। केपी सरकार के सूचना मंत्री शौकत युसुफ जई ने प्रांत में चांद देखे जाने की जानकारी के आधार पर 4 जून को ईद मनाने की घोषणा की थी, जबकि फवाद का कहना है कि 3 जून को चांद का दीदार नामुमकिन था।

Eid Mubarak 2019 Wishes Images, Status, Quotes, Shayari, Messages:

वहीं मस्जिद कासिम अली खान की स्वघोषित रुत-ए-हिलाल कमेटी ने खैबर पख्तूनख्वा के कई इलाकों से चांद देखे जाने के प्रमाण के बाद 4 जून को ईद मनाने की घोषणा की गई थी। मुख्य मौलवी, शहाब-उद-दीन पोपलाजई का कहना है कि उनके पास ऐसे 25 लोग हैं जिन्होंने ईद का चांद देखा है।