Dream Interpretation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई-न-कोई अर्थ जरूर होता है। सपने भविष्य का आइना होते हैं, जो आने वाले जीवन को लेकर आपको सचेत और सतर्क करते हैं। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति है जो सपना नहीं देखता हो। सपने में देखी गई चीजें मनुष्य को शुभ और अशुभ दोनों तरह के परिणाम देती हैं। आज हम कुछ ऐसी चीजों का जिक्र करेंगे, जिन्हें सोते हुए देखने से आपको भविष्य में धन की हानि हो सकती है।
फटी हुई जेब: स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सपने में फटी हुई जेब देखता है तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपको धन की हानि हो सकती है। वहीं किसी की जेब काटते हुए या फिर पॉकेटमारी मारते हुए देखना भी अशुभ माना जाता है।
पेड़ कटते देखना: स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में पेड़ को कटते हुए देखना बेहद ही अशुभ माना जाता है। ऐसा सपना संकेत देता है कि आने वाले जीवन में आपका कोई प्रॉजेक्ट पूरा होने के बाद भी बिगड़ सकता है। मान्यता है कि अगर आप सपने में वृक्ष कटते हुए देखते हैं तो आपको पौधा रोपण करना चाहिए।
बाढ़: सपने में बाढ़ देखना भी अशुभ माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। साथ ही आपका कोई बना बनाया काम खराब हो सकता है।
गिरती हुई दीवार: सपने में अगर आप दीवार को गिरते हुए या फिर गिरी हुई दीवार देखते हैं तो यह बेहद ही अशुभ माना जाता है। ज्योतिषों के मुताबिक ऐसा सपना देखने से धन की हानि के साथ ही मान-प्रतिष्ठा और पद में भी कमी आने की आशंका रहती है।
रेत पर चलना: अगर आप सपने में खुद को रेत पर चलते हुए देखते हैं तो यह बेहद ही अशुभ माना गया है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने आने का अर्थ है कि आपके दुश्मनों के मंसूबे कामयाब हो सकते हैं। इसलिए अगर आपको इस तरह का सपना आता है तो तुरंत सावधान हो जाना चाहिए।
खुद को जुआ खेलते हुए देखना: स्वप्न शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि अगर आप सपने में खुद को जुआ खेलते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपको भविष्य में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।