Shash And Kendra Tirkon Rajyog: वैदिक ज्योतिष अनुसार इस साल दिवाली 31 अक्टूबर की है। साथ ही इस दिन शनि देव अपनी स्वराशि कुंभ में संचरण करेंगे और उन्होंने शश महापुरुष राजयोग भी बनाया है। आपको बता दें कि शनि देव ने 30 साल बाद कुंभ राशि में संचरण किया है। जिससे दिवाली पर 30 साल बाद शश महापुरुष राजयोग का निर्माण हुआ है। ऐसे में इस राजयोग के बनने से दिवाली पर कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से इनकम भाव पर संचरण कर रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही इस दौरान आपकी आय के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं पनी सोच को सकारात्मक रखने की कोशिश करें तभी आपको सफलता मिलेगी। हालांकि, व्यापारियों को इस दौरान काफी अच्छी सफलता मिल सकती है। साथ ही इस समय आपको निवेश से लाभ मिलेगा। साथ ही इस दिवाली व्यापारियों की कोई बड़ी डील हो सकती है। साथ ही इस समय आपको शेयर बाजार सट्टा और लॉटरी में लाभ मिल सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
केंद्र त्रिकोण राजयोग बनने से कुंभ राशि के जातकों की दिवाली शुभ साबित होगी। क्योंकि शनि देव ने आपकी राशि से लग्न भाव पर राजयोग बनाया है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय आपकी कार्य करने की शैली में निखार आएगा। साथ ही इस अवधि में आपको धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। आप इस अवधि में ज्यादा धन की बचत भी कर सकेंगे। आपकी पर्सनल लाइफ भी इस अवधि में पहले से काफी अच्छी रहेगी। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर संचऱण कर रहे हैं। इसलिए इस दिवाली आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आप कोई प्रापर्टी और वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है। वहीं इस अवधि में आप कोई लग्जरी आयटम खरीद सकते हैं। साथ ही व्यापारी भी ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने में सफल रहेंगे। आपके निजी जीवन में भी रिश्ते काफी मजबूत बनेंगे। वहीं इस समय आपके माता के साथ संबंध मजबूत रहेंगे। साथ ही जिन लोगों का काम- कारोबार प्रापर्टी, जमीन- जायदाद और रियल स्टेट से जुड़ा हुआ है, तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है।