Diwali Night Remedy: तंत्र शास्त्र अनुसार किसी भी सिद्धि को पाने या मनोकामना पूर्ति के लिए कालरात्रि (दिवाली) को विशेष माना जाता है। साथ ही इस दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाए करते हैं। वहीं मान्यता है कि मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों को सुख- समृद्धि और संपन्नता का आशीर्वाद देती हैं। आपको बता दें कि दिवाली का पर्व 24 अक्टूबर सोमवार को मनाया जा रहा है। आइए जानते हैं दिवाली की रात पर कौन से उपाय करना शुभ फलदायी साबित हो सकता है…

हल्दी की गांठ करें ये उपाय

दिवाली की रात लाभ का चौघड़िया रात्रि 10ः35 से मध्यरात्रि 12ः11 के बीच किसी भी समय गणेश जी को दो गांठ हल्दी की अर्पित करनी चाहिए। अगले दिन सुबह इसे अपने धन के स्थान पर रख दें। मान्यता है ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। साथ ही फिजूल खर्चों पर रोक लगेगी और धन-धान्य में वृद्धि होगी।

कौड़ियों का करें ये उपाय

दिवाली के दिन रात को पूजन करते समय एक बड़ा सा घी का दीपक बनाएं और दीपक में दो कौड़ी डाल दें। वहीं इस दीपक को माता लक्ष्मी के चरणों के पास रख दें। गले दिन सुबह उन कौड़ियों को निकालकर लाल कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान पर रख दें। ऐसा करने से धन आगमन के मार्ग खुलते हैं और जीवन में सुख- समृद्धि बनी रहती है।

स्वास्थ्य लाभ के लिए करें ये उपाय

गोमती चक्र में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। इसलिए अगर आपको स्वास्थ्य लाभ पाना हो तो दिवाली की रात पांच गोमती चक्र लें और फिर इन पर सिंदूर लगा लें। दिवाली के पूजन के बाद एक एक करके सारे गोमती चक्र हनुमान जी को अर्पित करें। आप चाहें तो हनुमान मंंदिर जाकर भी अर्पित कर सकते हैं। वहीं अगले दिन इनको लाल कपड़े में बांध घर के किसी कोने में छिपाकर रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर के लोगों की सेहत पूरी साल सही बनी रहेगी।

मां लक्ष्मी का दक्षिमावर्ती शंख से करें अभिषेक

दिवाली के दिन रात में पूजन के समय श्रीयंत्र और दक्षिणावर्ती शंख अवश्य रखें। मान्यता है शंख और श्रीयंत्र में मां लक्ष्मी का वास होता है। साथ ही चांदी की मां लक्ष्मी का दक्षिणावर्ती शंख से अभिषेक भी करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और धन- धान्य में वृद्धि होगी।