दिवाली का महापर्व आज है। इस दिन देवी लक्ष्मी और गणेश जी की विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है। मान्यता है कि देवी लक्ष्मी का इस दिन धरती पर आगमन हुआ था। लोग दिवाली वाले दिन प्रदोष काल में इनकी विधि विधान पूजा करते हैं। कहा जाता है कि जो भक्त श्रृद्धा से इन्हें याद करता है उसके जीवन में आ रही आर्थिक बाधाएं दूर हो जाती हैं। लेकिन लक्ष्मी पूजन माता की इस आरती को उतारे बिना अधूरा माना जाता है। जानिए लक्ष्मी जी की आरती और भजन…
Laxmi Ji Ki Aarti: यहां पढ़े लक्ष्मी जी की आरती लिरिक्स इन हिंदी
लक्ष्मी जी की आरती (Laxmi Ji Ki Aarti) : Om Jai Lakshmi Mata..
ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत हर-विष्णु-धाता ॥ॐ जय…
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता ।
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥ॐ जय…
तुम पाताल-निरंजनि, सुख-सम्पत्ति-दाता ।
जोकोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि-धन पाता ॥ॐ जय…
तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनि, भवनिधि की त्राता ॥ॐ जय…
जिस घर तुम रहती, तहँ सब सद्गुण आता ।
सब सम्भव हो जाता, मन नहिं घबराता ॥ॐ जय…
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न हो पाता ।
खान-पान का वैभव सब तुमसे आता ॥ॐ जय…
शुभ-गुण-मंदिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन कोई नहिं पाता ॥ॐ जय…
महालक्ष्मीजी की आरती, जो कई नर गाता ।
उर आनन्द समाता, पाप शमन हो जाता ॥ॐ जय…
लक्ष्मी जी के भजन (Lakshmi Bhajan) :
– कविता पौडवाल की आवाज में श्री लक्ष्मी अमृतवाणी
– घर में पधारो लक्ष्मी माता मेरे घर में पधारो
– अनुराधा पौडवाल की आवाज में लक्ष्मी चालीसा
– ओम जय लक्ष्मी माता मैया जय लक्ष्मी माता
गणेश जी की आरती (Ganpati Aarti/Ganesh Ji Ki Aarti/Ganesh Aarti) :
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा ॥ जय…
एक दंत दयावंत चार भुजा धारी।
माथे सिंदूर सोहे मूसे की सवारी ॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥ जय…
हार चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा।
लड्डुअन का भोग लगे संत करें सेवा ॥
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।
कामना को पूर्ण करो जाऊं बलिहारी॥ जय…
[bc_video video_id=”6097266460001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
‘सूर’ श्याम शरण आए सफल कीजे सेवा।
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥ जय…