Dhan Prapti ke liye Ghar Rakhe ye 5 Chize: हमारे जीवन में ऊर्जा का बहुत बड़ा महत्व है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारे चारों तरफ एक खास ऊर्जा होती है, जो हमारे मन, स्वभाव और विचारों को प्रभावित करती है। अगर ये ऊर्जा सकारात्मक हो, तो हमारे जीवन में खुशियां और तरक्की दोनों आती हैं। वहीं, अगर ये ऊर्जा नकारात्मक हो तो ये हमारे जीवन को प्रभावित करती है। ऐसे में घर में सुख-समृद्धि, धन-धान्य और सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं। इन्हीं उपाय में से एक आज हम आपको बताने वाले हैं। दरअसल, वास्तु शास्त्र में कुछ खास चीजों का जिक्र किया गया है, जिन्हें घर में रखने से देवी लक्ष्मी की कृपा मिलती है और धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होती है। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
घर में रखें श्रीमद्भगवद्गीता
घर में श्रीमद्भगवद्गीता रखना बहुत शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, गीता पढ़ने से आत्मविश्वास बढ़ता है और इंसान अपनी परेशानियों का हल खुद ढूंढने लगता है। इसके साथ ही इससे घर में सकारात्मक माहौल बनता है और तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
चांदी का सिक्का तिजोरी में रखें
चांदी का सिक्का घर की तिजोरी में रखना बहुत लाभदायक होता है। इसे रोली लगाकर तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रखें। चांदी का संबंध चंद्रमा से है, जो मन को शांत और खुश रखता है। इससे सही फैसले लेने में मदद मिलती है और धन की बरकत होती है।
पांच कौड़ियां लक्ष्मी जी के पास रखें
कौड़ियां समुद्र से उत्पन्न हुई हैं और इन्हें माता लक्ष्मी से जुड़ा माना जाता है। ऐसे में धन प्राप्ति के लिए पांच कौड़ियों पर हल्दी का तिलक लगाकर इन्हें लक्ष्मी जी के पास मंदिर में रखें। मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
हल्दी की गांठ तिजोरी में रखें
ज्योतिष शास्त्र के अनुआर, हल्दी का संबंध भगवान विष्णु से माना जाता है। जहां भगवान विष्णु होते हैं, वहां माता लक्ष्मी का भी वास होता है। ऐसे में तिजोरी में हल्दी की गांठ रखने से लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है और धन की कमी नहीं होती।
गुलाब का पौधा घर में लगाएं
गुलाब का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और माता लक्ष्मी को गुलाब का फूल बहुत प्रिय है। ऐसे में इसे घर की छत, आंगन या बालकनी में लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि गुलाब के कांटों की वजह से इसे बेडरूम में न रखें।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।