Dev Uthani Ekadashi 2025 Bhajan: हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी का विशेष महत्व है। हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु चार माह की योगनिद्रा से जाग्रत होते हैं। इसलिए इस दिन श्री हरि विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने के साथ व्रत रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। भगवान विष्णु के जागते ही मांगलिक कार्य आरंभ हो जाते हैं। इसी के कारण इस दिन हर कोई अपने घर में भगवान विष्णु को जगाते हैं। ताकि घर में मांगलिक काम आरंभ कर सके। इस दिन शाम के समय हर कोई अपने घरों में थाली आदि बजाकर उठो देव बैठो देव गीत गाकर देव को उठाते हैं। ऐसा करने से श्री विष्णु प्रसन्न होते हैं और कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है और सुख-संपदा की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं उठो देव बैठो देव लिरिक्स इन हिंदी…
ऐसे जगाएं श्री हरि विष्णु को
शाम को सूर्यास्त के बाद लोटा भर जल रखें, घी का दीपक जलाएं और एक परात, थाली या फिर सूप को हल्का-सा बजाते हुए भगवान को जगाएं। इस दौरान देव उठाने का भजन गाएं या फिर उनके मंत्रों का जाप करें।
उठो देव बैठो देव भजन ( Utho Dev Baitho Dev Bhajan In Hindi)
उठो देव बैठो देव – पाटकली चटकाओ देव
आषाढ़ में सोए देव – कार्तिक में जागे देव
कोरा कलशा मीठा पानी – उठो देव पियो पानी
हाथ पैर फटकारी देव – आंगुलिया चटकाओ देव
कुवारी के ब्याह कराओ देव-ब्याह के गौने कराओ
तुम पर फूल चढ़ाए देव-घीका दीया जलाये देव
आओ देव पधारो देव-तुमको हम मनाएं देव
चूल्हा पीछे पांच पछीटे सासू जी बलदाऊ जी धारे रे बेटा
ओने कोने झांझ मंजीरा – सहोदर किशन जी तुम्हारे वीरा
ओने कोने रखे अनार ये है किशन जी तुम्हारे व्यार
ओने कोने लटकी चाबी सहोदरा ये है तुम्हारी भाभी
जितनी खूंटी टांगो सूट – उतने इस घर जन्मे पूत
जितनी इस घर सीक सलाई-उतनी इस घर बहुएं आईं
जितनी इस घर ईंट और रोडे उतने इस घर हाथी-घोड़े
गन्ने का भोग लगाओ देव सिंघाड़े का भोग लगाओ देव
बेर का भोग लगाओ देव गाजर का भोग लगाओ देव
गाजर का भोग लगाओं देव
उठो देव उठो
नवंबर माह कुछ राशि के जातकों के लिए काफी खास हो सकता है। नवंबर माह में हंस राजयोग, नवपंचम राजयोग, रुचक, विपरीत राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिससे 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं। 12 राशियों के लिए नवंबर माह कैसा होगा। जानें मासिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

