Astro Tips For Successful Business: हर शख्स  की चाहत होती है कि वह नौकरी या फिर खुद का बिजनेस करके सफलता की सीढ़ियां चढ़ता चला जाए। अपनी उन्नति के लिए व्यवसाय शुरू करता है, लेकिन अधिक मेहनत करने के बावजूद सफलता हासिल नहीं होती है। एक व्यापार के बाद दूसरे व्यापार पर हाथ आजमाता है, लेकिन उसमें भी असफलता ही हाथ लगती हैं।

अगर व्यापार चल भी गया, तो इतना ज्यादा मुनाफा नहीं होता है। ऐसे में वह हमेशा दुखी रहता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई बार ग्रहों की स्थिति, देवी-देवता का खुश न होना जैसे कारण भी हो सकते हैं। ऐसे में आप चाहे तो कुछ प्रभाव ज्योतिषीय उपायों को अपना सकते हैं। इन्हीं उपायों में से एक है धतूरा का इस्तेमाल। जानिए व्यापार में बढ़ोतरी, कर्ज से छुटकारा पाने से लेकर संतान के विवाह में आ रही अड़चनों से कैसे एक धतूरा निजात दिला सकता है।

व्यापार में लाभ और कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

बिजनेस बढ़ाने के लिए धतूरे से करें ये उपाय

किसी भी मास के त्रयोदशी तिथि यानी प्रदोष व्रत के दिन एक धतूरा भगवान शंकर के ऊपर रख दें। धतूरा रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग में धतूरा अर्पित करते समय उसकी डंडी आपके विपरीत दिशा में हो। इसके बाद इसी के ऊपर धीरे-धीरे एक लोटे जल चढ़ाते रहें। इसके साथ ही हाटकेश्वर महाराज का नाम लेते रहें। इसके बाद इस धतूरे को घर वापस लाकर किसी जगह पर रख दें। ऐसा करने से लगातार व्यापार में हो रहे घाटा से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही संतान के विवाह में आ रही अड़चनों से भी छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही कर्ज से भी छुटकारा मिल जाएगा।

बिजनेस बढ़ाने के लिए कपूर का उपाय

एक कांच की कटोरी में  कपूर के 7 टुकड़े, फिटकरी के 2 टुकड़े और खड़ा नमक का एक टुकड़े ले लें और इसे 15 दिन ऐसे ही रखा रहने दें। इसके बाद इसे आप बदल सकते हैं। 15 दिन में ही आपको लाभ नजर आने लगेगा।  

करें बटुकेश्वर महादेव की पूजा

बड़ के पेड़ के नीचे की मिट्टी गीली कर लें और पीपल के पत्ते के ऊपर शिवलिंग बना लें और बटुकेश्वर महादेव के नाम पर पूजा करें। सात बार दही चढ़ाएं। इसके बाद इस दही से एक चम्मच निकाल लें और इससे ऑफिस, दुकान जहां पर बिजनेस होता है वहीं पर स्वास्तिक बना लें। इसके साथ ही पीपल में रखें शिवलिंग को जल में प्रवाहित कर दें।