आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा भी संसद सत्र में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में संसद परिसर में एक मजेदार घटना घटी। दरअसल, राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के बाद बाहर निकले राघव चड्ढा फोन पर बात करते हुए काफी व्यस्त थे। तभी एक कौआ उनके सिर में चोंच मारकर चला जाता है।  ऐसे में वह अचानक चौंक जाते हैं और नीचे झुक जाते हैं। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। ऐसे में लोग  ‘झूठ बोले कौवा काटे’ जैसी कहावत बोलकर मजा ले रहे हैं, तो कई लोग इसे एक अपशगुन की तौर पर देख रहे हैं। ऐसे में हर किसी के जहन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर कौआ के सिर में चोंच मारने का क्या अर्थ है? वैसे तो यह एक साधारण घटना है। लेकिन अगर शकुन शास्त्र की बात करें, तो इसका भी शुभ या फिर अशुभ अर्थ होता है। जानिए कौआ संबंधी शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में।

कौआ से मिलने वाले अशुभ संकेत

  • शकुन शास्त्र के अनुसार, अगर कौआ दक्षिण दिशा की ओर मुख करके कांव-कांव करें, तो समझ लें कि यह एक अशुभ संकेत है। इसका मतलब है कि घर का कोई सदस्य बीमार होने वाला है।
  • अगर कौआ सिर में चोंच मार दें, तो इसका मतलब है कि कुछ अशुभ होने वाला है या किसी संकट का सामना करना पड़ सकता है।
  • कौवे के झुंड अगर घर की छत में शोर मचा रहे हैं,तो यह भी अशुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि कोई बड़ा संकट आने वाला है।
  • अगर कौआ आपके ऊपर बीट कर देता है, तो इसका मतलब है कि आपको किसी तरह का कष्ट पहुंच सकता है। यह कष्ट शारीरिक, मानसिक या फिर आर्थिक हो सकता है।
  • अगर कौआ आपके सिर को छूकर निकल जाता है, तो इसका मतलब है कि आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि आप किसी मुश्किल में फंस सकते हैं।

इस स्थिति में कौआ देता है शुभ संकेत

  • अगर सुबह के समय कौआ बालकनी, छत आदि में कांव-कांव करें, तो समझ लें कि घर में कोई अतिथि, रिश्तेदार आने वाला है।
  • अगर कौवा उत्तर दिशा की ओर मुख करके कांव-कांव करें, तो यह शुभ संकेत होता है। इसके मतलब है कि आपको जल्द ही धन लाभ हो सकता है।
  • अगर कौआ मुंह में रोटी का टुकड़ा दबाकर उड़ता हुए दिखे, तो यह भी शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आपको जल्द की कोई अच्छी खबर मिलने वाली है या फिर कोई इच्छा पूरी होने वाली है।  
  •  यदि कौआ आपके पैरों को छूता हुआ चला जाए, तो ये बेहद शुभ संकेत है। इसको लेकर मान्यता है कि समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ने वाली है।

डिस्क्लेमर-इस लेख में दी गई जानकारियों पर हम पूर्णरूप सही होने का दावा नहीं करते हैं। यह धार्मिक मान्यताओं, शास्त्रों से संबंधित हो सकता है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।