Health Astrology: ज्योतिष अनुसार कुल 9 ग्रह होते हैं। जो किसी न किसी तरह से व्यक्ति के जीवन पर अपना प्रभाव डालते हैं। यहां तक कि ये ग्रह आपकी स्वास्थ्य लाइफ को भी प्रभावित करते हैं। अगर कुंडली में ग्रहों की स्थिति बिगड़ जाए तो इंसान को मानसिक के साथ शारीरिक कष्ट भी भोगने पड़ते हैं। इस समय भारत में क्रोनावायरस (Coronavirus India) का खतरा बढ़ रहा है। जिसे लेकर हर किसी को सावधानी बरतने की जरूरत है। ज्योतिष अनुसार हर रोग का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है। जानिए स्वास्थ्य को लेकर क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र…

ज्योतिष और स्वास्थ्य: ज्योतिष अनुसार आने वाले समय में आपकी हेल्थ कैसी रहेगी इस बात का आकलन इस आधार पर किया जाता है, कि जब कोई पीड़ित ग्रह लग्न, लग्नेश, षष्ठम अथवा अष्टम भाव से संबंध बनाता है तो ग्रह से संबंधित रोग से प्रभावित हो सकता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार छठे भाव के स्वामी का सम्बन्ध लग्न भाव लग्नेश या अष्टमेश से होना स्वास्थ्य के लिए बुरा माना जाता है। जब छठे भाव का स्वामी एकादश भाव में हो तो रोग अधिक होने की संभावनाएं रहती हैं। इसी तरह छठे भाव का स्वामी अष्टम भाव में हो तो व्यक्ति को लंबे समय तक के लिए रोग होने की आशंका रहती है।

किस ग्रह के खराब होने पर कौन सा रोग हो सकता है?
सूर्य – ह्रदय, पेट, पित्त, दायीं आँख, घाव, जलने का घाव, गिरना, रक्त प्रवाह में बाधा
चंद्रमा – शरीर के तरल पदार्थ, रक्त, बायीं आँख, छाती, दिमागी परेशानी, महिलाओं में मासिक चक्र की अनिमियतता
मंगल – सिर, जानवरों द्वारा काटना, दुर्घटना, जलना, घाव, ऑपरेशन, उच्च रक्तचाप, गर्भपात
बुध – गले, नाक, कान, फेफड़े, आवाज, बुरे सपनों का आना
गुरु – शरीर में चर्बी, मधुमेह, कान के रोग
शुक्र – मूत्र में जलन, गुप्त रोग, आँख, आँतें, अपेंडिक्स, मूत्राशय में पथरी
शनि – पांव, पंजे की नसे, लसीका तंत्र, लकवा, उदासी, थकान
राहु – हड्डियों से संबंधित रोग, मानसिक तनाव, डर
केतु – हकलाना, पहचानने में दिक्कत, आंत से संबंधी रोग

भारतीय ज्योतिष अनुसार यदि आपको किसी प्रकार की शारीरिक पीड़ा है तो आप उस रोग से संबंधित ग्रह की शांति के उपाय कर सकते हैं।

स्वस्थ रहने के उपाय: सबसे पहले तो वास्तु शास्त्र अनुसार अपने घर का मैनेजमेंट करें। घर में हर चीज सही दिशा में होनी चाहिए। कभी भी उत्तर दिशा की तरफ सिर करके और दक्षिण की तरफ पैर करके नहीं सोना चाहिए। ध्यान रखें ईशान कोण में सोने से बीमारी होती है। घर में तुलसी का पौधा होना सेहत के लिए काफी लाभकारी माना गया है इससे नकारात्मक दोष भी दूर रहते हैं। ध्यान रखें कि तुलसी का पौधा कभी भी दक्षिण दिशा में न लगाएं। इसके अलावा अपने खान पान का विशेष ध्यान रखें। साफ सुथरे रहें। उचित नींद लें। योग और व्यायाम जरूर करें। स्वस्थ रहने के लिए ध्यान लगाएं। जिससे मानसिक रोग दूर रहें। पौष्टिक आहार लें। स्पोर्ट्स से जुड़ें। नियमित हेल्थ चेकअप भी कराएं।