Chhat Puja 2019, Chhat Puja in Delhi: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने दो नवंबर (शनिवार) को छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। सामान्य प्रशासनिक विभाग ने इससे संबंधित एक सूचना जारी की है। सूचना के अनुसार, ‘‘दिल्ली के उपराज्यपाल ने दो नवंबर, शनिवार को सभी सरकारी कार्यालयों में छठ पूजा के उपलक्ष्य में अवकाश की घोषणा की है।’’

केजरीवाल के मंत्री का ट्वीट: दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के पावन अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। चार दिन तक मनाई जाने वाली छठ पूजा गुरुवार को शुरु हुई। सदियों पुराना यह त्योहार विशेषकर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों में प्रचलित है।

बीते दिन हुआ था आप-बीजेपी नेता में विवाद: दक्षिण दिल्ली के कालकाजी इलाके में छठ पूजा के मद्देनजर घाट बनाने को लेकर बीजेपी के निगम पार्षद सुभाष भड़ाना और आप विधायक सौरभ भारद्वाज दोनों आपस में भिड़ गए थे। एमसीडी के पार्क में छठ घाट बनाए जाने को लेकर दोनों ही पार्टियों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की थी।

Hindi News Today, 02 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

शुरू चुका है छठ पर्व: बता दें कि सूर्य और छठी मैया की उपासना का यह महत्वपूर्ण पर्व 31 अक्टूबर से शुरू हो गया है। पहले दिन नहाय-खाय, फिर दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन अस्त होते और और चौथे दिन उदय होते सूर्य को नदी या तालाब में खड़े होकर अर्घ्य दिया जाता है।

दिल्ली में छठ मायने: बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में राजधानी में रहने वाले करीब 40 लाख वोटर जो कि बिहार-झारखंड या पूर्वांचल से हैं, उनपर कांग्रेस, बीजेपी और आप की नजर है। गौरतलब है कि छठ पर्व बिहार और पूर्वांचल के लोगों के लिए ख़ास होता है, इसलिए सभी पार्टियों का इन पर खास फोकस है।