Chawal Ke Upay: हिंदू धर्म में खड़ा चावल यानी अक्षत  का विशेष महत्व है। माना जाता है कि देवी-देवता की पूजा अक्षत के बिना अधूरी है। इसलिए इसे चढ़ाना जरूरी माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि धार्मिक कार्यों में ही नहीं बल्कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्षत से कुछ उपाय करके व्यक्ति हर तरह के कष्टों से छुटकारा पाने के साथ वास्तु दोष से मुक्ति पा सकता है। ऐसे ही चावल का एक दाना व्यक्ति का पूरा जीवन बदल सकता है। जानिए कौन सा उपाय करना होगा शुभ।

चावल से ये उपाय करना होगा शुभ

शिवलिंग में ऐसे चढ़ाएं चावल का एक दाना

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान शिव का जलाभिषेक करने मात्र से ही वह प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन आप चाहे, तो इस उपाय को भी अपना सकते हैं। चावल का अक्षत चावल लेकर शिवलिंग के ऊपर रख दीजिए। इसके साथ ही एक बेलपत्र लें और डंडी का मुख अपनी ओर करके चावल के ऊपर अपनी कामना कहते हुए चढ़ा दें। इसके बाद चंद्र मोली भगवान का स्मरण करके हुए अपनी कामना करें। इसके साथ ही कलश से जल चढ़ा दें और अंत में शिवलिंग से अंत से गिरने वाले पानी को माथे और आंखों में लगाकर घर वापस आ जाए। ऐसा करने से व्यक्ति की हर इच्छा पूरी होगी और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।

वास्तु दोष से निजात पाने के लिए

घर में अगर वास्तु दोष है, तो हर एक सदस्य की तरक्की, आर्थिक स्थिति में किसी न किसी तरह की समस्या आती रहेगी। इस समस्या से निजात पाने के लिए घर के मुखय द्वारा में स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। इसके बाद रोजाना अक्षत और जल चढ़ाएं। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ेगा और मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होगी।

धन लाभ के लिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार के दिन 21 पीले चावल लें और एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। इसके बाद मां लक्ष्मी को ये पोटली अर्पित करने के बाद विधिवत तरीके से पूजा कर लें। इसके बाद इस पोटली को उठाकर तिजोरी या अलमारी या फिर अपनी पर्स में रख लें। इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी और कभी भी पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।