Chaturgrahi Yog 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अप्रैल माह ग्रहों और नक्षत्रों के हिसाब से काफी अलग जाने वाला है। ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से राशियों के जीवन पर शुभ या फिर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है। इसके साथ ही ग्रहों की युति से कई शुभ और अशुभ योग भी बन रहे हैं। ऐसे ही मंगल की राशि मेष राशि में एक नहीं बल्कि चार ग्रहों की युति हो रही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 14 अप्रैल को सूर्य, 22 अप्रैल तो गुरु प्रवेश कर रहे हैं। इसके साथ ही मेष राशि में पहले से ही राहु और बुध ग्रह विराजमान है। ऐसे में मेष राशि पर चार ग्रहों की युति हो रहा है। माना जा रहा है कि ऐसा संयोग करीब 12 साल बाद बन रहा है। ऐसे में कई राशियों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आएगी, लेकिन कुछ राशियां ऐसी भी है जिन्हें थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। जानिए मेष राशि पर बनने वाले चतुर्ग्रही योग से किन राशियों को थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है।
चतुर्ग्रही योग बनने से इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
वृषभ राशि
मेष राशि में बनने वाला चतुर्ग्रही योग इस राशि के जातकों के लिए थोड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती है। अपने लक्ष्यों का पूरा ध्यान रखें। बेकार के खर्च बढ़ेंगे। इसलिए सावधानी के साथ खर्च करने की कोशिश करें। जीवनसाथी के साथ थोड़ी परेशानी हो सकती है। इसलिए गुस्से में किसी भी निर्णय को लेने से बचें। परिवार के साथ खुलकर बात करें, जिससे किसी के मन में किसी भी तरह की बात न रह जाए।
सिंह राशि
मेष राशि पर बनने वाला चतुर्ग्रही योग इस राशि के जातकों के लिए थोड़ी परेशानी खड़ा कर सकता है। बिजनेस में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है। कार्यस्थल में पदोन्नति हो सकती है। इसके साथ ही थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि कोई शत्रु आपका लाभ उठा सकता है।
तुला राशि
इस राशि के जातकों के लिए चतुर्ग्रही योग मिला-जुला रहने वाला है। जहां कार्य स्थल में इनके काम की प्रशंसा होगी और इसके आधार पर पदोन्नति या इंक्रीमेंट हो सकता है। इसके साथ ही कई बड़ी जिम्मेदारियां भी मिल सकती है। इसलिए काम पर पूरा ध्यान दें। बेकार के खर्च बढ़ सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि बेकार का खर्च न हो। वैवाहिक जीवन में थोड़ी सी परेशानी हो सकती है। इसकी साथ ही परिवार के साथ सामंजस्य बनाकर रखें, क्योंकि इससे आपको भी दुख हो सकता है।
कुंभ राशि
मेष राशि में चतुर्ग्रही योग बनने से कुंभ राशि के जातकों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बेकार का खर्च बढ़ेगा। इसके साथ ही बिजनेस में भी ज्यादा मुनाफा नहीं होगा। छोटे-छोटे काम के लिए भी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती हैं। करियर में कोई लक्ष्य जरूर निर्धारित कर लें, वरान असफलताओं का दौर शुरू हो सकता है। समाज में मान-सम्मान बढ़ सकता है। नए दोस्तों के साथ समय बिताना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।