आचार्य चाणक्य की नीतियां काफी व्यवहारिक हैं जो जीवन जीने की कला सिखाती हैं। चाणक्य ने जीवन के हर एक पहलू से संबंधित कई तरह की बातें बताईं हैं जिनका पालन करके आप अपनी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं। चाणक्य ने अपने नीति ग्रंथ में बहुत सी ऐसी नीतियां बताई हैं जिनके माध्यम से किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन की समस्याओं का हल मिल सकता है। धन की बचत को लेकर भी चाणक्य ने अपनी किताब में कई बातों का उल्लेख किया है। उनके अनुसार हर व्यक्ति को अपने बुरे दिनों के बारे में सोचकर पैसों की बचत भी करनी चाहिए। ऐसे में अगर आप चाहकर भी पैसों की बचत करने में असमर्थ हो जाते हैं तो चाणक्य द्वारा सुझाए गए ये 5 उपाय आ सकते हैं आपके काम-
मां लक्ष्मी को माना गया है चंचल: इसका अर्थ ये है कि मां लक्ष्मी किसी भी जगह सिर्फ तब तक ही रहती हैं जब तक वहां उनकी इज्जत हो। एक बार रुष्ट होने पर देवी मां लोगों को अपनी कृपा से विमुख भी रख सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि कमाये गए पैसों का सदुपयोग किया जाए और समय के अनुरूप उन्हें खर्च किया जाए। अगर लोग पैसों का इस्तेमाल गलत काम या अपनी अय्याशी के लिए करेंगे तो एक समय के बाद आपका सारा पैसा खत्म हो जाएगा। हर व्यक्ति को पैसों का उपयोग एक साधन के तौर पर करना चाहिए।
अधर्म के मार्ग पर न जाएं: आचार्य के मुताबिक ज्यादा पैसे कमाने के मोह में आकर लोगों को अधर्म का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए। चाणक्य कहते हैं कि वैसे धन का मोह कभी नहीं रखना चाहिए जिसके लिए अपने धर्म का त्याग करना पड़े और अपने शत्रुओं की खुशामद करनी पड़े। उनके अनुसार किसी भी इंसान को ऐसी जगह नहीं रहना चाहिए जहां रोजगार, शिक्षा, शुभचिंतक और सम्मान की कमी हो।
फिजूलखर्ची से बचें: चाणक्य के अनुसार धन को संचित करके रखने का सबसे उपयुक्त तरीका है कि आप बेवजह के खर्चे न करें। उनके मुताबिक व्यक्ति को धन के मामले में बहुत ही सर्तक होना चाहिए और उसे केवल एक साधन के तरह प्रयोग करना चाहिए यानि कि जो जीने के लिए जरूरी हो सिर्फ उसके लिए ही धन का उपयोग करना चाहिए।
लक्ष्य करें निर्धारित: किसी भी चीज को हासिल करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना बहुत जरूरी होता है। बिना किसी लक्ष्य के कोई भी कार्य करने पर सफलता नहीं मिलती है। ठीक उस प्रकार पैसों को प्राप्त करने के लिए भी लोगों को अपने लक्ष्य के बारे में जानकारी होनी चाहिए। चाणक्य के अनुसार, अगर लक्ष्य ही निर्धारित नहीं होगा तो कोई भी इंसान सफलता हासिल नहीं कर पाएगा।
पैसे से संबंधित बातें रखें गुप्त: चाणक्य की मानें तो अपने धन से जुड़ी बातों को किसी और से साझा नहीं करना चाहिए। इसकी जानकारी केवल आपको ही होनी चाहिए। आय-आमदनी से जुड़ी गुप्त बातें जब किसी दूसरे को पता चलती हैं तो इससे आपके कार्य के खराब होने की संभावना ज्यादा होती है। वहीं, व्यक्ति को कभी भी अपने धन का दिखावा नहीं करना चाहिए। किसी को नीचा दिखाने के लिए या फिर बेइज्जत करने के लिए जब धन का दिखावा किया जाता है तो मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।