Chaitra Navratri Haldi ke Upay: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी 22 मार्च से नवरात्रि आरंभ हो गई है, जो 30 मार्च को समाप्त होगी। साल साल चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिनों तक पड़ रही है। ऐसे में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाएगी। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा करने के साथ-साथ कुछ ज्योतिष संबंधित उपाय करना शुभ होता है। जानिए कुछ ऐसे ही ज्योतिष संबंधी उपायों के बारे में जिन्हें करने से व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता के साथ धन लाभ होगा। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
हिंदू धर्म में हल्दी का विशेष महत्व है। हल्दी को पवित्र माना जाता है। इसी कारण पूजा के समय इसका इस्तेमाल जरूर किया जाता है। ऐसे में आप चाहे, तो मां दुर्गा की पूजा हल्दी से करने के अलावा कुछ ज्योतिष। संबंधी उपाय कर सकते हैं। इन उपायों को करने से सुख-समृद्धि, सौभाग्य और खुशहाली आती है।
नवरात्रि पर हल्दी से करें ये खास उपाय
धन लाभ के लिए
थोड़ी सी हल्दी लें और इसमें 5 कौड़ियां डाल दें। इसके बाद इन्हें निकालकर पीले रंग के वस्त्र में बांध दें। फिर इसे धन रखने वाली जगह यानी अलमारी या फिर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन में बढ़ोतरी होगी।
सुख-समृद्धि के लिए
नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के साथ सुख-समृद्धि के लिए एक पूजा की थाली लें और उसमें हल्दी से स्वास्तिक बनाएं। इसके बाद इसमें एक मुट्ठी भीगे हुए पीले चावल थाली में रखें। फिर इसके ऊपर एक मिट्टी के दीपक में तेल और चुटकी भर हल्दी डालकर जला दें। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
धन लाभ के लिए
नवरात्रि में पड़ने वाले शुक्रवार के दिन एक लाल साफ कपड़ा लें और इसमें थोड़ी सी हल्दी, केसर और चावल बांध दें और इसे मां लक्ष्मी के मंदिर में श्रद्धा के साथ रख लाएं। मां की पूजा विधिवत करें और फिर इस कपड़े से थोड़े से चावल लाकर अलमारी या फिर तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी।
