Chaitra Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में चैत्र माह बहुत खास माना जाता है, क्योंकि इसी महीने से नया साल शुरू होता है। पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने इसी तिथि पर सृष्टि की रचना की थी। इसलिए इस माह में आने वाले व्रत-त्योहारों का भी विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस महीने में पूजा-पाठ, व्रत और धार्मिक कार्य करने से बहुत पुण्य मिलता है। खासकर इस महीने में आने वाली एकादशी तिथियां बहुत शुभ मानी जाती हैं। यह व्रत भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए रखा जाता है और इसे करने से पापों से मुक्ति मिलती है। पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र माह में दो एकादशी तिथियां आ रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं चैत्र माह में कब-कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत?
चैत्र माह की पहली पापमोचनी एकादशी 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त (Papmochani Ekadashi 2025 Date and Shubh Muhurat)
पापमोचनी एकादशी चैत्र माह के कृष्ण पक्ष में आती है। पंचांग के अनुसार, इस बार यह तिथि 25 मार्च 2025 को सुबह 5:05 बजे शुरू होकर 26 मार्च सुबह 3:45 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, पापमोचनी एकादशी का व्रत 25 मार्च को रखा जाएगा। मान्यता है कि इस एकादशी को करने से सभी पापों से छुटकारा मिलता है और मन शांत रहता है। ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने से पुराने पाप भी मिट जाते हैं और जीवन में शांति आती है।
पापमोचनी एकादशी व्रत पारण का समय (Papmochani Ekadashi 2025 Vrat Paran Time)
पापमोचनी एकादशी व्रत का पारण अगले दिन यानी 26 मार्च को किया जाएगा। पंचांग के अनुसार, पारण का सही समय 26 मार्च को दोपहर 1:41 बजे से 4:08 बजे तक है। इस समय के बीच व्रती पूजा करके व्रत खोल सकते हैं।
कामदा एकादशी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Kamada Ekadashi 2025 Date and Shubh Muhurat)
कामदा एकादशी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में आती है। पंचांग के अनुसार, इस तिथि की शुरुआत 7 अप्रैल को रात 8:00 बजे होगी और यह 8 अप्रैल को रात 9:12 बजे तक रहेगी। ऐसे में कामदा एकादशी का व्रत 8 अप्रैल 2025 को रखा जाएगा। यह एकादशी खासकर इच्छाओं की पूर्ति और सुख-समृद्धि के लिए की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है और संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वालों को लाभ मिलता है।
कामदा एकादशी व्रत पारण का समय (Kamada Ekadashi 2025 Vrat Paran Time)
हिंदू पंचांग के अनुसार, कामदा एकादशी व्रत पारण का सही समय 9 अप्रैल को सुबह 6:02 बजे से 8:34 बजे तक है। इस दौरान भगवान विष्णु की पूजा करके व्रत खोला जा सकता है।
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।