मेष लव और करियर लाइफ: आज आपका ऑफिस के लोगों से किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। इसलिए आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा। नहीं तो आपकी नौकरी में दिक्कत आ सकती है। वहीं लव लाइफ के लिए भी आज दिन मुश्किल भरा रहेगा। प्रेमी के साथ किसी बात को लेकर गंभीर झगड़ा होने के आसार हैं।

वृष लव और करियर लाइफ: करियर में तरक्की पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ नया सीखने की भी जरूरत रहेगी। कुछ नया स्टार्ट करने की सोच सकते हैं। लव लाइफ की बात करें तो आपको अपने बोलने पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा।

साप्ताहिक राशिफल, 20-26 अप्रैल 2020: वृष वालों की आर्थिक स्थिति में आयेगा सुधार, मीन वालों की लव लाइफ रहेगी अच्छी

मिथुन लव और करियर लाइफ: बॉस आपके कार्यों से प्रसन्न होंगे। नौकरी में प्रमोशन के आसार हैं। बस काम को लेकर लापरवाही न बरतें। वहीं लव लाइफ में आपको अपने परिवार वालों का साथ मिलेगा।

कर्क लव और करियर लाइफ: ऑफिस के हर काम को सावधानी के साथ पूरा करें। सहयोगी कर्मचारी आपके कार्यों में गलती निकालने की कोशिश करेंगे। लव लाइफ को लेकर कर्क वाले जातक परेशान रह सकते हैं।

Horoscope Today 20 April 2020: वृषभ वालों को रहेगा मानसिक तनाव, कुंभ राशि वाले गुस्स करने से बचें

सिंह लव और करियर लाइफ: आज का दिन करियर को लेकर चुनौतियों भरा रहेगा। किसी न किसी कारण कार्यों को पूरा करने में बाधा उत्पन्न होती रहेगी। आप पार्टनर की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेंगे।

कन्या लव और करियर लाइफ: लंबे समय से रूके हुए कार्यों को पूरा कर सकते हैं। किसी काम में असफलता मिलने के कारण मनोबल टूटेगा। पर धैर्य से काम लें। लव लाइफ में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

तुला लव और करियर लाइफ: ऑफिस के काम में आज आपका ज्यादा समय व्यतीत होगा। जिस कारण आपकी लव लाइफ पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

वृश्चिक लव और करियर लाइफ: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। ऑफिस के कार्यों में आपको सफलता हासिल होगी। लव पार्टनर के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे।

धनु लव और करियर लाइफ: करियर को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। नौकरी बदलने का भी मन कर सकता है। लेकिन जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। शादी करने के इच्छुक जातकों को मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है।

मकर लव और करियर लाइफ: आज आप अपने करियर से संबंधित कुछ नया सीखने की कोशिश कर सकते हैं। जिससे आपको नौकरी में ग्रोथ मिलेगी। वहीं लव लाइफ में आ रही खटास दूर होगी।

कुंभ लव और करियर लाइफ: आज का दिन आपके लिए अच्छा साबित होगा। नई नौकरी की तलाश में आपका ज्यादा से ज्यादा समय गुजरेगा। लव पार्टनर के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे।

मीन लव और करियर लाइफ: आज लाभ कमाने का आपको अवसर प्राप्त होगा। नौकरी में कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। लव लाइफ में आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा।