आज नवरात्रि का दूसरा दिन है। जानिए मां अम्बे की कृपा किन राशि के जातकों पर पड़ रही है। मेष: आज आपको करियर को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। अपने कार्यों को पूरा करने के लिए किसी की सहायता की जरूरत पड़ेगी। ऑफिस में बेवजह के विवादों में पड़ने से बचें।

आज कैसा रहेगा आपका दिन, देखिए अपने राशिफल में 

वृष: आज का दिन नौकरी वालों के लिए परेशानी भरा रहने वाला है। बॉस से संबंध खराब होने के आसार हैं। इसलिए सतर्क रहें।

आपके ग्रह आपकी आर्थिक स्थितियों पर क्या डालेंगे प्रभाव, देखें यहां

मिथुन: जिस प्रमोशन की आप चाह में थे फिलहाल उसके होने के अभी आसार कम ही दिखाई दे रहे हैं। हेल्थ का विशेष ध्यान रखें क्योंकि इससे आपका करियर डगमगा सकता है।

प्रेम संबंधों पर कैसा रहेगा आज आपका समय, जानें यहां

कर्क: आपके करियर के लिए आज का दिन खास रहने वाला है। आपकी मुलाकात ऐसे व्यक्ति से हो सकती है जो आपको सफलता की सीढ़ी पर पहुंचाने में कारगर साबित हो सकता है।

कैसा रहेगा आज आपका हेल्थ, पढ़ें यहां

सिंह: आपको करियर में उन्नति मिलने के आसार हैं। लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। कोई भी नया काम सोच समझकर ही शुरू करें।

आज का पंचांग,आज पूरे दिन रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग, जानिए दिन के सभी मुहूर्त राहुकाल समेत

कन्या: करियर में सफलता पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। बॉस आपके काम से इंप्रेस होंगे। सहयोगियों का साथ मिलेगा।

तुला: आज आपको कार्यक्षेत्र में दुश्मनों से सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि ये आपके द्वारा किये गये कार्यों में कुछ न कुछ अड़चन पैदा करने की कोशिश करेंगे।

वृश्चिक: काम का बोझ आज ज्यादा रहेगा। जिसकी वजह से आप कुछ परेशान हो सकते हैं। लेकिन आप समझदारी के साथ अपने लक्ष्यों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।

धनु: आपको ऑफिस में लोगों का विरोध झेलना पड़ सकता है। अगर आप को किसी काम में बदलाव करने के लिए कहा जाए तो उसे मान लें।

मकर: आज आपको काम में उन लोगों से सावधान रहने की जरूरत पड़ेगी जो आपके कार्यों को बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं। आप सावधानी के साथ अपने कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें।

कुंभ: आज आप देखेंगे कि आप अपने कार्यों में सफलता हासिल कर पायेंगे। बेवजह की टेंशन दूर होगी। ऑफिस में सभी का साथ मिलेगा। मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी।

मीन: आज आप ऑफिस में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे। नया काम मिल सकता है। मित्रों के सहयोग से कहीं से नौकरी के अच्छे ऑफर आ सकते हैं।