मेष: आज आप अपने करियर में परिवर्तन लाने की सोचेंगे। हो सकता है आप नौकरी के अलावा अलग से कोई काम भी शुरू कर लें। किसी और की नौकरी को देखकर मन भटक सकता है। लेकिन ये भटकाव आपके लिए सही नहीं है। जो काम कर रहे हैं उसे मन लगाकर करें। पिता के सहयोग से किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता हासिल होगी।
वृष: जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें अपने किसी दोस्त के जरिए अच्छी नौकरी मिल सकती है। लेकिन इंटरव्यू पर जाने से पहले अच्छे से तैयारी कर लें।
जानें कैसा रहेगा आज आपका राशिफल
मिथुन: आज नौकरी पर जाने वाले जातकों का कार्यालय में किसी के साथ गंभीर झगड़ा हो सकता है। अपने वाणी और गुस्से पर काबू रखें। नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है।
जानें कैसा रहेगा आपका लव राशिफल
कर्क: आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति के साथ होने वाली है जो आपको करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगा। दूसरों के अनुभवों से सीखने की जरूरत है।
आपका कैसा रहेगा वीकली राशिफल यहां जानें
सिंह: अगर आप नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे हैं तो आज का समय आपके लिए शुभ रहेगा। अगर आज आप इंटरनेट के जरिए नौकरी को तलाशेंगे तो आपको अच्छी नौकरी मिल जायेगी।
कन्या: अगर आप ऑफिस में किसी बात को लेकर परेशान हैं तो इसकी चर्चा अपने सीनियर्स से करें। अपने अंदर बातों को छिपाकर रखने से आपका नुकसान हो सकता है।
जानें कैसी रहेगी आज आपकी वित्तीय स्थिति
तुला: विदेश में नौकरी करने के इच्छुक जातकों को अच्छी जॉब का ऑफर आ सकता है। आज आप किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात करेंगे जिसकी सहायता से आप अपने करियर में प्रगति कर सकते हैं।
वृश्चिक: आज मौका है लंबे समय से अटके हुए कार्यों को पूरा करने का। क्योंकि काम समय पर पूरा नहीं हो पाने के कारण आपको अपने बॉस के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है।
धनु: आज आपके धैर्य की परीक्षा है। ऑफिस में दुश्मन हर पल उकसाने की कोशिश करेंगे। जिसके कारण आपके कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी। इसलिए आपको किसी के उकसावे में नहीं आना है।
मकर: अगर आपका किसी कर्मचारी के साथ वाद विवाद हो गया था तो आज उसे सुलझा लें। इससे ऑफिस में काम करने में किसी तरह की बाधा नहीं आयेगी।
कुंभ: करियर के लिहाज से दिन अच्छा है। किसी कार्य में बड़ी सफलता हासिल हो सकता है। ऑफिस में साख के साथ इनकम में भी बढ़ोतरी होने के आसार हैं।
मीन: आपको करियर में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति कुछ कमजोर होगी।