आज नवरात्रि (Navratri) का नौवां और आखिरी दिन है। इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। राम नवमी (Ram Navami) का त्योहार भी चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है। आज का दिन भगवान राम और माता रानी की कृपा से कई राशि वालों के करियर के लिए शुभ रहेगा। तो कुछ राशि के जातकों को अपने दुश्मनों से सतर्क रहने की जरूरत पड़ेगी।
मेष: आज आपको करियर में सफलता हासिल होगी। नया काम मिल सकता है। लेकिन काम में जरा सी भी लापरवाही न करें। दुश्मनों से सतर्क रहने की जरूरत है।
वृष: आज आपको कड़ी मेहनत से ही सफलता हासिल होगी। नौकरी वालों को बॉस से डांट सुननी पड़ सकती है। बिजनेस वाले जातकों के लिए दिन परेशानी भरा रहेगा।
मिथुन: मिथुन वाले जातकों पर आज काम का बोझ ज्यादा रहेगा। किसी काम को लेकर आप कन्फ्यूज हो सकते हैं जिसमें आपको अपने सीनियर्स की मदद लेनी पड़ सकती है।
कर्क: आज आप अपने करियर को लेकर उलझन में रहेंगे। जिसमें आपको किसी की सलाह लेनी पड़ सकती है। सलाह के अनुसार काम करेंगे तो लाभ मिलेगा।
सिंह: व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। रोज के मुकाबले ज्यादा इनकम होने के आसार हैं। ग्रैजुएट लोग अपने लिए नौकरी की तलाश कर सकते हैं।
आर्थिक राशिफल 02अप्रैल 2020: मकर राशि वालों को जमीन के काम से मिलेगा लाभ, जानें अपना वित्त राशिफल
कन्या: आज अपने हर काम को सावधानी और ईमानदारी से करने की कोशिश करें। इससे आपको नौकरी में लाभ प्राप्त होगा। बॉस से आपके संबंध खराब हो सकते हैं।
तुला: नौकरी और व्यापार करने वाले दोनों ही जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। लंबे समय से रूके हुए कार्य पूरे होंगे।
वृश्चिक: नौकरी में किसी खास व्यक्ति के कारण तनाव उत्पन्न हो सकते हैं। बॉस से बेवजह की बहस करने से बचें। अपने गुस्से पर काबू करें।
धनु: आज आप ऑफिस का काम करने में आलस महसूस कर सकते हैं। जिस वजह से आपसे कोई बड़ी गलती होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
मकर: आज का दिन आपके लिए चुनौतियों भरा रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं। जीवनसाथी के सहायता से आपको कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है।
कुंभ: कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। बॉस आपके काम की प्रशंसा करेगा। जिससे आपको भविष्य में प्रमोशन मिलने में आसानी होगी।
मीन: शत्रु हर पल आपके काम बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। इसलिए सतर्क रहें। अपनी पर्सनल बातों को किसी से शेयर न करें।

