Navpancham Rajyog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजकुमार बुध को अत्यंत शक्तिशाली ग्रह माना जाता है, जो एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। बुध को शिक्षा, बौद्धिक क्षमता, तर्क-वितर्क और मान-सम्मान का कारक माना जाता है। ऐसे में बुध की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया में देखने को मिलता है। इस समय बुध वृश्चिक राशि में विराजमान है और 29 दिसंबर तक इसी राशि में रहने वाले हैं। ऐसे में किसी न किसी ग्रह के साथ संयोग होता रहेगा। ऐसे ही बुध का संयोग वरुण के साथ होने वाला है, जिससे शक्तिशाली नवपंचम राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस राजयोग के प्रभाव से कुछ राशियों को हर क्षेत्र में अपार सफलता, आर्थिक लाभ और मान-सम्मान प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाती है। यह विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया गया है। आइए जानते हैं उन लकी राशियों के बारे में…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 11 दिसंबर को दोपहर 3 बजकर 47 मिनट पर बुध और वरुण एक-दूसरे से 120 डिग्री पर रहेंगे, जिससे नवपंचम राजयोग का निर्माण हो रहा है। बता दें कि बुध वृश्चिक राशि और वरुण मीन राशि में विराजमान है।
वृश्चिक राशि (Vrashchik Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए बुध-वरुण के संयोग से बना नवपंचम राजयोग काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के जातकों को जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। इस राशि के लग्न भाव में बुध और वरुण पंचम भाव में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। आत्मबल में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। आर्थिक मामलों में भी लाभ मिल सकता है। आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है।
मीन राशि (Pisces Zodiac)
इस राशि की गोचर कुंडली में बुध नौवें भाव और लग्न में वरुण संचरण कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में नवपंचम राजयोग सुख-समृद्धि और खुशियों का अनुभव बढ़ सकता है। इस राशि के जातकों का परिवार के साथ आनंदपूर्वक समय बीतेगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए ये अवधि कई मायनों में खास हो सकती है। कार्यक्षेत्र में सफलता के मजबूत योग बन रहे हैं। ऐसे में आपके काम की सराहना की जाएगी और कोई बडडी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण लाभ मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। जीवन में लंबे समय से चली आ रही गलतफहमियां दूर हो सकती हैं और मानसिक तनाव से राहत मिल सकती है। व्यापार के क्षेत्र में भी कई लाभ मिल सकते हैं।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
मेष राशि के जातकों के लिए बुध और वरुण का नवपंचम राजयोग अत्यंत लाभकारी हो सकता है। इस राशि के जातकों के लंबे समय से रुके काम पूरे होने की संभावना है। इसके साथ ही धन-संपत्ति में भी तेजी से वृद्धि हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों के लिए यह अवधि सफलता और प्रशंसा लेकर आएगी, पदोन्नति और प्रतिष्ठा मिलने के योग बन रहे हैं। जो जातक नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है। परिवार और मित्रों के साथ समय सुखद बीतेगा। समाज में आपकी मान-सम्मान में तेजी से वृद्धि हो सकती है। व्यापारियों के लिए भी यह समय लाभकारी रहेगा, नए ऑर्डर और अवसर प्राप्त होंगे। माता-पिता के साथ अच्छा वक्त बीतेगा।
नए साल में कर्मफल दाता शनि मीन राशि में मार्गी अवस्था में रहेंगे। ऐसे में कुछ राशि के जातकों पर शनि की अशुभ दृष्टि पड़ सकती है। ऐसे में इन 5 राशि के जातकों को सेहत, व्यापार से लेकर आर्थिक स्थिति के क्षेत्र में विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। आइए जानते हैं शनि की घातक दृष्टि किन राशियों की बढ़ा सकती है मुश्किलें
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
