वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह एक बेहद शांत और सौम्य ग्रह माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह अपने दोहरे स्वभाव के लिए जाना जाता है और कन्या और मिथुन राशि का स्वामी भी होता है। सूर्य के सबसे निकटतम ग्रह बुध ग्रह देवताओं का दूत माना गया है। यह आज यानी 04 फरवरी दिन शुक्रवार की सुबह 09 बजकर 16 मिनट पर मकर राशि में मार्गी हो गए। बुध की यह स्थिति न केवल मकर राशि के जातकों पर प्रभाव डालेगी बल्कि सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन में कई आवश्यक बदलाव आएंगे।

बुध एक राशि में तकरीबन एक महीने तक गोचर करते हैं उसके बाद अपनी राशि परिवर्तन कर लेते हैं। इसके अलावा बुध ग्रह तीन नक्षत्रों रेवती नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, और अश्लेषा नक्षत्र पर भी शासन करता है। मार्गी का अर्थ होता है सीधी चाल अर्थात ग्रह का उलटी स्थिति (वक्री स्थिति) से सीधी स्थिति यानी मार्गी स्थिति में आ जाना। राशि परवर्तन की ही तरह ग्रहों की स्थिति का यह हेर-फेर भी बेहद ही अहम और महत्वपूर्ण माना जाता है।

मेष (Aries): बुध का मार्गी होना मेष राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। इस दौरान करियर में प्रगति देखेंगे, नौकरी में नये अवसर प्राप्त हो सकते हैं। इस दौरान परिवार के साथ जयद समय नहीं बीता पाएंगे। संबंधों में उतार चढ़ाव हो सकता है। स्वास्थ्य के मामले में आपको सेहत का ख्याल रखना होगा।

वृषभ (Taurus): वृषभ राशि के जातकों के लिए पदोन्नति होने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। व्यवसाय करने वालों के लिए यह समय शुभ साबित होगा। नये अवसर प्राप्त होंगे, व्यक्तिगत जीवन में खुशियां आएंगी। छात्रों को सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है और इस दौरान आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है।

मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातकों को अपने करियर में कुछ बाधाओं एवं रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। जिसके कारण कार्यों को समयसीमा के भीतर पूरा करने में असफल हो सकते हैं। व्यवसाय में भी अपेक्षित लाभ मिलता हुआ नहीं दिखाई पड़ रहा है। धन को लेकर सावधान रहें, चूंकि धन हानि होने की आशंका है। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।

कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों को अपने काम में अधिक ध्यान देने की ज़रूरत होगी चूंकि ग़लतियां होने की संभावना है। करियर के मामले में औसत रूप से परिणाम मिलने के योग बन सकते हैं। व्यवसाय करने वालों के लिए यह समय मिला जुला लाभ देने वाला है। व्यक्तिगत संबंधों में जुबान पर लगाम रखें, संवेदनशील मुद्दों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य औसत रहने वाला है।

सिंह (Leo): सिंह राशि के लोगों को करियर के मामले में कई सफलताएं प्राप्त होती हुई दिखा रही हैं। व्यवसाय में प्रतिद्वंदियों से आगे निकल सकते हैं। व्यक्तिगत जीवन में सुख-शांति एवं आराम संभव होगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय अनुकूल है। आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने के आसार हैं।

कन्या (Virgo): कन्या राशि के लोगों को अपने कार्यस्थल पर अधिक सावधान रहने की जरूरत है, इस दौरान कुछ ग़लतियां हो सकती हैं। इसके कारण आपकी छवि नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकती है। व्यवसायी जातकों के लिए समय अनुकूल है। जीवनसाथी के साथ संबंध में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से आप बेहतर रहेंगे।

तुला (Libra): तुला राशि के जातकों के लिए करियर में कुछ लाभकारी परिणाम देखने को मिल सकते हैं। कार्यस्थल पर माहौल अच्छा होगा और पदोन्नति होने एवं अन्य लाभ मिलने के योग बनेंगे। व्यवसाय करने वालों को अच्छे धन लाभ की प्राप्ति संभव होगी तथा नए व्यावसायिक संपर्क भी बनेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ऊर्जावान महसूस करेंगे।

वृश्चिक (Scorpius): वृश्चिक राशि के जातकों के ऊपर नौकरी का दबाव अधिक हो सकता है। इस दौरान नौकरी बदलने के ख्याल में न पड़कर शांति एवं धैर्य से काम लें। व्यवसायी को अपेक्षाकृत कम धन लाभ होगा। साथ ही नुकसान होने की भी आशंका है। संबंधों में उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।

धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातकों के लिए करियर को लेकर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अपने कार्यों को योजना बनाएं और उसपर चलें। व्यवसाय करने वालों को औसत रूप से धन लाभ होने की संभावना है। व्यक्तिगत जीवन में उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे। स्वास्थ्य के मामले में सेहत के प्रति सचेत रहें।

मकर (Capricornus): मकर राशि के लोगों को सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। कार्यस्थल पर अनुकूल माहौल, वरिष्ठों एवं सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलता हुआ दिखाई पड़ रहा है। व्यवसाय करने वालों को अच्छे लाभ मिलने के संकेत हैं। आर्थिक रूप से देखा जाए तो धन का प्रवाह अच्छा रहेगा। संबंध अच्छे होंगे। वहीं स्वास्थ्य की बात करें तो आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के जातकों के करियर के लिहाज से यह अवधि आपके लिए औसत रूप से फलदायी सिद्ध हो सकती है। धन की बचत संभव नहीं हो सकेगी। आर्थिक रूप से धन के प्रवाह में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। तो जीवनसाथी के साथ संबंध में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। स्वास्थ्य के लिहाज से इस दौरान आपको तंत्रिका तंत्र से जुड़ी किसी समस्या से गुजरना पड़ सकता है।

मीन (Pisces): मीन राशि के जातकों को अपने कार्यस्थल पर सफलता प्राप्त होगी। प्रोत्साहन तथा अन्य लाभ मिलने की संभावना बढ़ेगी। व्यवसाय में अच्छा मनाफ़ा होगा। साथ ही आप नए विचारों के साथ किसी नए उद्यम में प्रवेश कर सकते हैं। संबंध मधुर रहेंगे और जीवनसाथी के साथ घनिष्ठता बढ़ेगी। इस समय आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।