Budh Pradosh Vrat 2024 February Date Time Shubh Muhurat Puja Vidhi And Mantra: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का भी विशेष महत्व है। हर महीने की कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। ऐसे ही माघ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जा रहा है। इस बार तिथि को लेकर काफी कंफ्यूजन है। बता दें कि माघ मास का दूसरा प्रदोष व्रत 21 फरवरी 2024, बुधवार को ही रखा जा रहा है। बुधवार के दिन पड़ने के कारण इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जाएगा। इस बार बुध प्रदोष पर काफी शुभ योग बन रहा है। इस खास मौके पर भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से रोग, दोष और भय से छुटकारा मिल जाता है। आइए जानते हैं बुध प्रदोष व्रत की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि…
बुध प्रदोष व्रत 2024 मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 21 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजकर 27 मिनट शुरू हो रही है, जो 22 फरवरी 2024 को दोपहर 01 बजकर 21 मिनट पर होगा।
शिव पूजा समय
प्रदोष व्रत पूजा शाम 06 बजकर 15 मिनट से रात 08 बजकर 47 मिनट के बीच कर सकते हैं।
बुध प्रदोष व्रत 2024 पूजा विधि
प्रदोष व्रत के दिन सूर्योदय से पहले उठकर घर के सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें। इसके बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण कर लें और फिर शिव जी का मनन करते हुए व्रत का संकल्प ले लें। इसके बाद शिवलिंग की पूजा करें। सबसे पहले शिवलिंग में जल, गंगाजल, दूध, दही, शहद आदि चढ़ाकर अभिषेक करें। इसके बाद सफेद चंदन, फूल, माला, धतूरा,शमी की पत्तियां, भस्म, फल आदि चढ़ा दें। फिर घी का दीपक और धूप जलाकर आरती कर लें। इसके बाद दिनभर व्रत रहने के बाद शाम को प्रदोष काल में दोबारा शिव जी और पार्वती जी की विधिवत पूजा करने के साथ प्रदोष व्रत का पाठ करें। अंत में आरती करते भूल चूक के लिए माफी मांग लें।
बुध प्रदोष व्रत पर करें इन मंत्रों का जाप
- भगवान शिव का गायत्री मंत्र- ‘ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि! तन्नो रुद्रः प्रचोदयात् ।
- ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि
- तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्!
- ॐ नम: शिवाय:
- ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।