Budh Uday In Kumbh: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित समय अवधि पर उदय और अस्त होते हैं, जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर व्यापक रूप से देखने को मिलता है। आपको बता दें कि बुध ग्रह जनवरी में कुंभ राशि में उदय होने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा। मतलब इन राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन लोगों को आकस्मिक धनलाभ और करियर में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार होगा। साथ ही आप लोकप्रिय होंगे। वहीं इस समय आपको मान- सम्मान की प्राप्ति होगी। साथ ही कार्यक्षेत्र से आय के नए स्रोत बनेंगे। अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। रिश्तों में मजबूती आएगी। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा। वहीं इस समय जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
बुध ग्रह का उदित होना वृष राशि के लोगों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध देव आपकी गोचर कुंडली से दशम भाव में उदय होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपके आजीविका के क्षेत्र में वृद्धि होगी। वहीं इस अवधि में आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही कारोबारियों के लिए बुध ग्रह का उदित होना शुभ रहेगा। वहीं आपको कारोबार में उन्नति के योग बनेंगे। साथ ही कारोबार का विस्तार हो सकता है। वहीं नौकरीपेशा लोगों की कार्यस्थल पर तारीफ हो सकती है। उनको जूनियर और सीनियर का साथ मिलेगा। वहीं इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत बनेगी। साथ ही आपके लिए धन प्राप्ति के नए अवसर खुलेंगे। साथ ही इस समय आपको पिता का साथ मिलेगा।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी आय़ में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। वहीं धन संबंधित मामलों में लाभ होगा। रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा। यदि आप किसी निवेश की योजना बना रहे हैं, तो यह समय अत्यंत शुभ है। व्यापारियों के लिए यह समय नए अनुबंध और विदेशी सौदों के लिए अनुकूल है। साथ ही इस समय आपको निवेश से लाभ हो सकता है। साथ ही इस समय आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी से लाभ होगा।