Tirgrahi Yog In Mithun 2025: पंंचांग के मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर गोचर करके त्रिग्रही और चतुर्ग्रही योग बनाते हैं, जिसका व्यापक प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है। आपको बता दें कि जून में बुध, सूर्य और गुरु बृहस्पति का त्रिग्रही योग बनने जा रहा है। क्योंकि बुध ग्रह 6 जून को अपनी स्वराशि मिथुन में प्रवेश कर गएं हैं। तो वहीं सूर्य ग्रह 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और गुरु बृहस्पति पहले से ही मिथुन राशि में स्थित हैं। ऐसे में इस त्रिग्रही योग के बनने के कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही आय में वृद्धि और नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं। साथ ही इस दौरान फंसा हुआ धन मिल सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग का बनना सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली से करियर और कारोबार के भाव पर बनेगा। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सक्सेस मिल सकती है। साथ ही जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको नौकरी मिल सकती है। कोई नई डील फाइनल हो सकती है। साथ ही इस दौरान आपके पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे। वहीं इस दौरान स्टूडेंट्स को पढ़ाई में सफलता मिलेगी। कारोबारियों को नए प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए भी यह समय शानदार है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
त्रिग्रही योग बनने से तुला राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के भाग्य और विदेश स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही आप कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। प्रोफेशनल लाइफ में शानदार अवसर मिलेंगे और धन प्राप्ति के नए नए रास्ते मिलेंगे। इस समय आप छोटी या बड़ी यात्रा कर सकते हैं। साथ ही दोस्तों और सहकर्मियों का साथ मिलेगा, जिससे आपके काम आसान होंगे। बड़े लक्ष्य हासिल करने और नई योजनाएं बनाने के लिए यह समय शानदार है। वहीं जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी मुराद पूरी हो सकती है।
वृष राशि (Cancer Zodiac)
त्रिग्रही योग वृष राशि के लोगों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे। वहीं व्यापारियों को इस अवधि में अच्छा मुनाफा होगा और बुद्धिमानी से हर तरह की चुनौतियों से निपटने में सक्षम भी होंगे। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी और अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। परिवार में खुशियां आएंगी।
यह भी पढ़ें…