Budh Ast 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 21 अप्रैल से मंगल की राशि मेष में उल्टी चाल से चलेंगे। ऐसे में कई राशियों के जीवन पर इसका असर पड़ेगा। इसके साथ ही 23 अप्रैल को मेष राशि में ही बुध अस्त हो जाएंगे। बुध मेष राशि में तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं और वह इस राशि के पहले भाव में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में हर राशि के जातकों को जीवन पर अच्छा या फिर बुरा असर पड़ने वाला है। बुध के अस्त होने से सेहत, बिजनेस, नौकरी, स्वभाव के साथ-साथ तरक्की के क्षेत्र पर अधिक असर पड़ सकता है। बुध के मेष राशि में अस्त होने से कई राशियों की किस्मत चमकने वाली है। आइए जानते हैं कि बुध ग्रह के अस्त होने से किन राशियों के जीवन पर पड़ने वाला है शुभ प्रभाव।
बुध के अस्त होने से इन्हें मिलेगा लाभ
कन्या राशि
कन्या राशि में बुध आठवें भाव में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। समाज और कार्यस्थल में मान-सम्मान के साथ प्रतिष्ठा मिलेगी। नौकरी और व्यवसाय में भी खूब तरक्की हो सकती है। बेवजह खर्च थोड़ा बढ़ सकता है, लेकिन आय के नए स्तोत्र खुलेंगें।
तुला राशि
तुला राशि में बुध सातवें भाव में अस्त हो रहे हैं। इसके साथ ही नौवें और बारहवें भाव के स्वामी माने जाते हैं। इस कारण इस राशि के जातकों के लिए बुध का अस्त होना मिला जुला रहने वाला है। धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। नौकरी बदलने की चाह है, तो थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन कार्यस्थल में आपके काम की काफी तारीफ होगी। ऐसे में पदोन्नति या फिर इंक्रीमेंट भी हो सकता है। लेकिन दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती हैं। इसलिए थोड़ा कम ही गुस्सा करें, तो बेहतर है।
कुंभ राशि
इस राशि में बुध पांचवें और आठवें भाव के स्वानीहै। लेकिन बुध तीसरे भाव में अस्त हो रहे हैं। यह भाव साहस और आत्मविश्वास का माना जाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी में अपार सफलता हासिल हो सकती है। अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति थोड़ी सी मिली जुली रह सकती है। इसलिए बेकार के खर्च से बचें।