Budh Ast 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार और बुद्धि के दाता बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करने के साथ स्थिति में बदलाव करते रहते हैं। ऐसे में ही बुध 13 दिसंबर को धनु राशि में वक्री हो रहे हैं। इसके ठीक तीन दिन बाद यानी 16 दिसंबर को इसी राशि में अस्त हो रहे हैं। बुध के अस्त होने से कुछ राशियों को लाभ मिलेगा, तो कुछ राशियों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। ये जातक बेवजह खर्च से परेशान हो सकते हैं। इसके साथ ही सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं बुध के अस्त होने से कौन सी राशियां रहें संभलकर…
कब हो रहे हैं बुध अस्त 2023?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध 16 दिसंबर को शाम 6 बजकर 24 मिनट पर अस्त हो रहे हैं और 29 दिसंबर को सुबह 6 बजकर 9 मिनट पर अस्त हो जाएंगे। ऐसे में 13 दिनों तक 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव जरूर पड़ेगा।
मेष राशि (Mesh Rashi)
मेष राशि के जातकों के लिए बुध का अस्त होना अनुकूल साबित नहीं होगा। इस राशि में बुध नौवें भाव में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। किसी बात की गलतफहमी के कारण आपके रिश्तों में खटास आ सकती है। इसके कारण पिता या फिर बॉस से टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। इसके साथ ही सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, क्योंकि कोई पुरानी बीमारी फिर से उभरकर सामने आ सकती है। काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। इससे आप अधिक थकान से भर रहेंगे। इसके साथ ही वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें। अशुभ प्रभाव से बचने के लिए रोजाना तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें।
मिथुन राशि (Mithun Rashi)
बुध के अस्त होने से मिथुन राशि के जातकों को भी थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि में बुध आठवें भाव में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वाणी पर थोड़ा कंट्रोल रखें। किसी से कोई भी बात सोच-समझकर संयम के साथ बोलें। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो अचानक पैसों के खर्च से परेशान हो सकते हैं। इसके साथ ही धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बचत करना काफी मुश्किल साबित हो सकता है। संतान के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान हो सकता है। रिश्तों की बात करें, तो थोड़ी सी परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। अशुभ प्रभाव से बचने के लिए रोजाना मां दुर्गा की पूजा करने के साथ महिषासुर मर्दिनी का पाठ करें।
कर्क राशि (Kark Rashi)
इस राशि में बुध छठे भाव में अस्त होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचकर रहें, क्योंकि इससे आपका ही नुकसान हो सकता है। अपने शब्दों पर थोड़ा ध्यान दें। स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है। कानूनी मामलों का सामना करना पड़ सकता है। विदेश यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो 29 दिसंबर तक न प्लान बनाएं, क्योंकि यह आपके लिए अच्छा साबित नहीं होगा। इसके साथ ही निवेश, शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बचें, इससे धन हानि का सामना करना पड़ सकता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।