Laxmi Narayan Yog: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक मई में बुध और शुक्र का संयोग बनने जा रहा है। यह संयोग मेष राशि में बनेगा। जिससे मेष राशि में लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण होगा। जिसका असर सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों की धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आप लोगों की राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय शुक्र ग्रह के प्रभाव से आपके व्यक्तित्व में निखार होगा। साथ ही आपको करियर में विशेष लाभ होगा और आप तरक्की पाने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं या फिर कारोबार में धन का निवेश बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही इस दौरान अविवाहित लोगों को रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
लक्ष्मी नारायण राजयोग मिथुन राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से इनकम और आय स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं निजी जीवन में पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा। आपको अपनी कमाई बढ़ाने के कई शानदार मौके इस बीच हासिल होंगे। साथ ही इस दौरान आपको निवेश से लाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में अच्छा धनलाभ हो सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आप लोगों की गोचर कुंडली के दशम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। साथ ही आर्थिक रूप से आप पहले से अधिक मजबूत होंगे। सेहत के मामले में यह वक्त आपके लिए काफी अच्छा है। वहीं जो बेरोजगार लोग हैं, उनको इस समय नई नौकरी मिल सकती है। साथ ही व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है।