Laxmi Narayan RajYog: वैदिक पंंचांग के अनुसार साल 2025 जाते- जाते कुछ दुर्लभ राजयोग बनने जा रहे हैं, जिसमें लक्ष्मी नारायण राजयोग का भी नाम शामिल है। आपको बता दें कि धन के दाता शुक्र ग्रह अभी धनु राशि में संचऱण कर रहे हैं और 29 दिसंबर को व्यापार के दाता बुध ग्रह धनु राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण होगा। ऐसे में इस राजयोग के बनने से कुछ राशियों का गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियांं कौन सी हैं…
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली से लग्न स्थान पर बनेगा। इसलिए इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आपके परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी। वहीं जो शादीशुदा लोग हैं, उनका वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही जो लोग लंबे वक्त से एक ही कंपनी में कार्यरत हैं, उन्हें कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। वहीं इच्छाओं की पूर्ति होग। साथ ही पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है।
कन्या राशि (Kumbh Zodiac)
लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने से कन्या राशि के लोगों को वाहन और प्रापर्टी की प्राप्ति हो सकती हैं। क्योंकि बुध और शुक्र का संयोग आपकी गोचर कुंडली से भौतिक सुख के भाव पर बनेगा। इसलिए इस समय आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आप कोई वाहन और प्रापर्टी भी खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप राजनीति से जुड़े हुए हैं तो आपको किसी पद की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी में पदोन्नति या वेतन वृद्धि के संकेत मिल सकते हैं। पारिवारिक वातावरण भी सुखद और सहयोगपूर्ण रहेगा। इस समय माता के साथ संबंधम मजबूत रहेंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग का बनना सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से दूसरे स्थान पर बनेगा। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही जो लोग विदेश से कारोबार करते हैं उनके लिए सफलता के कई शानदार अवसर आएंगे। नौकरी और व्यवसाय दोनों में उन्नति के योग हैं। साथ ही इस समय सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। वहीं पुराने कर्ज से राहत मिल सकती है। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वहीं वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे।
