Happy New Year 2018: नया साल आने में अब कुछ समय ही बाकी है। ऐसे में आप सभी लोगों ने पार्टी करने का फुल मूड बना लिया होगा। किसी भी नए काम से पहले पार्टी होना तो आम बात है ऐसे में हम न्यू ईयर को कैसे पीछे छोड़ सकते हैं। पार्टी बिना गानों के तो अधूरी लगती है। आपने खाने, डेकोरेशन वगैरह की लिस्ट अब तक तैयार कर ली होगी। मगर अपनी पार्टी में चार चांद लगाने के लिए आप रॉकिंग गानों की अगर लिस्ट बना रहे हैं और उसमें कामयाब नहीं हुए हैं तो कई बात नहीं हम हैं ना। आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के वो गाने जो आपकी पार्टी में चार चांद लगकार सभी को डांस फ्लोर पर आने के लिए मजबूर कर देंगे।

1. रागिनी एमएमएस 2 का गाना बेबी डॉल आज भी एक शानदार पार्टी सॉन्ग के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। यह गाना डांस फ्लोर पर आग लगा देगा।

Happy New Year 2018 Wishes: इन शानदार व्हॉट्सऐप, फेसबुक मैसेज और SMS से दे दोस्तों को न्यू ईयर की बधाई

2. द शौकिन्स का गाना मनाली ट्रेंस पार्टियों की शान होती है।
3. हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया का गाना सैटर्ड-सैटर्डे एक रॉकिंग पार्टी गाना है।


4. हेट स्टोरी 2 के गाने पिंक लिप्स में आप अपने पार्टनर के साथ डांस कर सकते हैं।
5. यारियां का गाना सनी सनी एक मशहूर गाना है। इसे हनी सिंह ने अपनी आवज दी है।
6. बैंग बैंग का टाइटल ट्रैक किसी को भी डांस फ्लोर पर लाने की ताकत रखता है।


7. गुंडे का गाना तूने मारी एंट्रिया आप अपने किसी दोस्त को डेडिकेट कर सकते हैं।
8. हीरोपंती का गाना व्हिसल बजा युवाओं के बीच काफी मशहूर है।
9. मैं तेरा हिरो का गाना बेशर्मी की हाइट आपको पार्टी करने पर मजबूर कर देगी।
10. खूबसूरत फिल्म का गाना अभी तो पार्टी शुरू हुई है पार्टी को पसंद करने वाले सभी लोगों का पसंदीदा गाना है।

विवेक ओबेरॉय और राम कपूर जैसे बॉलीवुड सितारों ने अपने प्रशंसकों को नए साल की खुशियों भरी और आनंदमय शुभकामनाएं दीं। विवेक आनंद ओबेरॉय ने कहा, “आपके और आपके परिवार के लिए नया साल शानदार रहे। 2018 की शुभकामना! आपको 20 साल के युवा जैसे महसूस हो, दिखें 18 साल के युवा जैसे।” राम कपूर ने कहा, “सभी को नया साल मुबारक.. कृपया सुरक्षित तरीके से नए साल का जश्न मनाएं और आपके लिए पूरा साल शानदार रहे।”