Bhaum Pradosh Vrat 2024: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 प्रदोष व्रत पड़ते हैं। इस क्रम में हर मास कृष्ण और शुक्ल पक्ष में एक-एक प्रदोष व्रत पड़ता है और हर एक का विशेष महत्व है। ऐसे ही पौष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को व्रत रखा जा रहा है। मंगलवार के दिन पड़ने के कारण इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाएगा। प्रदोष व्रत में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से व्यक्ति को हर दुख-दर्द से निजात मिलने के साथ कर्ज से मुक्ति मिल जाती है। पौष माह का आखिरी प्रदोष व्रत 23 जनवरी को है। जानें भौम प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि।

पौष माह के भौम प्रदोष व्रत की तिथि और मुहूर्त

पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ- 22 जनवरी 2024 को शाम 7 बजकर 51 मिनट पर
त्रयोदशी तिथि समाप्त- 23 जनवरी 2024 को रात 8 बजकर 39 मिनट पर
प्रदोष काल में का पूजा मुहूर्त : 23 जनवरी 2024 को शाम 5 बजकर 52 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 33 मिनट तक प्रदोष काल मुहूर्त

प्रदोष व्रत पूजन सामग्री

जल, गंगाजल, दूध, बेलपत्र, नीला फूल, सफेद चंदन, लाल या पीला गुलाल,अक्षत, धतूरा, आक का फूल, भांग, भस्म, फल, मिठाई, घी का दीपक, धूप, प्रदोष व्रत कथा की किताब, घंटी, मिठाई आदि।

भौम प्रदोष व्रत पूजा विधि

प्रदोष काल के दिन सूर्योदय से पहले उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें और साफ-सुथरे वस्त्र धारण करने के साथ शिव जी का स्मरण करते हुए व्रत का संकल्प लें। इसके बाद शिव जी की विधिवत पूजा करें। शिवलिंग में जल, गंगा जल, दूध, बेलपत्र, आक का फूल, धतूरा, नीले फूल चढ़ाने के साथ घी का दीपक आदि जलाकर विधिवत आरती कर लें। दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को प्रदोष काल में एक लकड़ी की चौकी में साफ कपड़ा बिछाकर शिव जी की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करके विधिवत पूजा कर लें। इसके साथ ही प्रदोष व्रत कथा का पाठ करने के साथ आरती करके भूल चूक के लिए माफी मांग लें।

भौम प्रदोष व्रत पर करें हनुमान जी पूजा

मंगलवार के दिन पड़ने के कारण भौम प्रदोष व्रत पर शिव जी के साथ हनुमान जी की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होगी। प्रदोष व्रत के दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने के साथ उन्हें चमेली का तेल, सिंदूर आदि चढ़ाने के साथ बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं। इसके साथ ही पान का बीड़ा खिलाएं। इससे हनुमान जी अति प्रसन्न होंगे और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देंगे।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2024वृषभ वार्षिक राशिफल 2024
मिथुन वार्षिक राशिफल 2024कर्क वार्षिक राशिफल 2024
सिंह वार्षिक राशिफल 2024कन्या वार्षिक राशिफल 2024
तुला वार्षिक राशिफल 2024वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024
धनु वार्षिक राशिफल 2024मकर वार्षिक राशिफल 2024
कुंभ वार्षिक राशिफल 2024मीन वार्षिक राशिफल 2024