Happy Bhai Dooj 2020 Wishes Images, Quotes, Status, SMS, Messages: भाई दूज का त्योहार भाइयों और बहनों के बीच के अटूट बंधन को सेलिब्रेट करने का त्योहार है। यह त्योहार उल्लास, मस्ती, और खुशी से भरा होता है। दिवाली के दो दिन बाद मनाए जाने वाले इस पर्व हर कोई की प्रतीक्षा करता है। विशेष पकवानों से लेकर उपहार तक, हम सभी चीजों का आनंद उठाते हैं। इस दिन बहनें अपने भाईयों को प्यार और स्नेह के साथ मिठाईयां खिलाती हैं और तिलक करती हैं। बदले में भाई उन्हें अच्छे उपहार और आशीर्वाद देते हैं।

भारत और नेपाल में व्यापक रूप से मनाया जाने वाला त्योहार भाई दूज रक्षा बंधन के समान ही है। बहन भाई के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती है। ऐसा माना जाता है कि इस शुभ दिन पर अनुष्ठान करने से मृत्यु को भी हराया जा सकता है। आज सोशल मीडिया का जमाना है और ऐसे में यदि आप, अपनों को कुछ शानदार फोटोज और मैसेज भेजकर इस त्योहार की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो कुछ फोटोज यहां हैं।

खुशियों की शहनाई आँगन में बजे
मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सजे
न हो कोई दुःख उसके जीवन में
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा उसके जीवन में।

भाई दूज दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है।

चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।

भाई दूज का त्योहार भाइयों और बहनों के बीच के अटूट बंधन के लिए होता है।

प्रेम से सज़ा है ये दिन
कैसे कटे भाई तेरे बिन
अब ये मुस्कान बोझ सी लगती है
तू आजा अब ये सज़ा नहीं कटती है
भाई दूज की बधाई।

भाई दूज पर भाई बहनों को मिठाईयां और उपहार देते है।

याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना
अब किससे छेड़छाड़ करूं मेरी बहना
तेरी बहुत याद आती है मेरी प्यारी बहना
भाई दूज की शुभकामनाएं।

बहनें अपने भाईयों को प्यार और स्नेह के साथ मिठाईयां खिलाती हैं।

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो।
भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ।।

भाई दूज दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है।

खुशनशीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसका साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में प्यार होता है।
हैप्पी भाई दूज 2020।

हैप्पी भाई दूज।

Live Blog

Highlights

    14:33 (IST)09 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018: भाई दूज पर भेजिए यह प्यारी सी तस्वीर

    भाई दूज का पर्व भाई-बहन के प्यारे से रिश्ते में ताजगी और मजबूती लाता है। आप यह तस्वीर भेजकर इस पर्व की बधाई दे सकते हैं।

    13:56 (IST)09 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018 Wishes: भाई दूज की बधाई देने के लिए भेजें ये खास मैसेज और फोटोज

    एक बहन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत है,
    सब खर्च हो जाता है, लेकिन प्यार के वह ख़ज़ाने याद रहते हैं…!
    Happy Bhai Dooj 2018

    12:57 (IST)09 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018 Wishes

    एक बहन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत होती है

    ( तस्वीर ट्विटर से ली गई है)

    12:48 (IST)09 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018 Wishes: रविशंकर प्रसाद ने दी बधाई

    केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देशवासियों को दी भाई दूज की शुभकामनाएं।

    12:22 (IST)09 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018: इस अंदाज में दें भाई दूज की शुभकामनाएं

    देशभर में भाई दूज का पर्व बड़े ही उत्साह से मनाया जा रहा है। यदि आपने अब तक इसकी शुभकामनाएं न भेजी हों तो इस तस्वीर के जरिए भेज सकते हैं।

    11:54 (IST)09 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018: तिलक से पहले यमुना स्नान का विशेष महत्व होता है

    भाई दूज पर यमुना स्नान का विशेष महत्व होता है। बहनें यमुना स्नान के बाद ही भाई को तिलक करती हैं। 

    11:18 (IST)09 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018 Wishes: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी भाई दूज की शुभकामनाएं

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर भाई दूज की बधाई दी है।

    10:58 (IST)09 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018: भाई दूज परडीटीसी बसों में फ्री ट्रेवल कर सकेंगी महिलाएं

    भाई दूज पर डीटीसी ने  सभी महिलओं के लिए बसों में फ्री ट्रेवल करने की घोषणा की है। आज के दिन महिलाओं से कोई किराया नहीं लिया जाएगा।

    10:49 (IST)09 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018 Wishes: भाई दूज पर खास शुभकामना संदेश

    लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
    सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
    चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
    बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
    भाई दूज की शुभकामनाएं...

    10:32 (IST)09 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018 Wishes: भाई दूज पर भेजें ये खास फोटोज

    10:22 (IST)09 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018 Wishes: इन इमेजेज और मैसेज के जरिए दें भाई दूज की शुभकामनाएं

    भाई दूज के शुभ अवसर पर,
    आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं,
    आपके जीवन में सुख-शांति और,
    समृद्धि हमेशा बनी रहे!!
    हैप्पी भाई दूज...

    10:06 (IST)09 Nov 2018
    Bhai Dooj 2018: भाई दूज पर भेजिए यह संदेश

    भाईदूज के इस मौके पर बहन तुम्हारी हर मुराद हो पूरी, हर वो चीज हो तुम्हारे पास, जो तुम्हारे लिए है जरूरी। हैप्पी भाईदूज!

    09:35 (IST)09 Nov 2018
    भाई दूज के चलते आज बाजारों में रहेगी रौनक

    भाई दूज के त्योहार के चलते आज दिन भर बाजारों में काफी रौनक और भीड़-भाड़ रहेगी। चूंकि बहन-भाई एक दूसरे के पास जाकर यह त्योहार मनाते हैं तो ऐसे में ट्रैफिक की समस्या भी हो सकती है। 

    09:24 (IST)09 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018: मैसैज-एसएमएस के जरिए ऐसे विश करें भाई दूज

    खुशनसीब होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है। भाई दूज की शुभकामनाएं।

    09:02 (IST)09 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018 Wishes: हैप्पी भाई दूज मैसेज, स्टेटस और SMS

    दिल की यह कामना है कि आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो कामयाबी आपके कदम चूमे और हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे भाई दूज की शुभकामनाएं।

    09:01 (IST)09 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018 Wishes: हैप्पी भाई दूज मैसेज, स्टेटस और SMS

    प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ जो दुआं माँगो उसे चुम पाओ भाई दूज का त्योहार है भईया जल्दी आओ अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ हैप्पी भाई दूज।

    01:45 (IST)09 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018: मैसैज-एसएमएस के जरिए ऐसे विश करें भाई दूज

    प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
    जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
    भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ
    अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
    Happy Bhai Dooj

    00:56 (IST)09 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018: अपने भाइयों को ऐसे विश करें भाई दूज

    थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
    तू आजा अब इंतज़ार नहीं करना
    मत डर अब तू इस दुनियां से
    सबसे लड़ने खड़ी है तेरी बहना
    Happy Bhai Dooj

    23:36 (IST)08 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018: बहनें अपने भाइयों को ये मैसेज सेंड कर दे विशिज

    हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
    मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
    ना देना उसे कोई कष्ट भगवान
    जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन
    Happy Bhai Dooj

    23:14 (IST)08 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018: ये मैसेज सेंडकर विश करें

    खुशनसीब होती है वो बहन
    जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
    हर परेशानी में उसके साथ होता है
    लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
    तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

    23:02 (IST)08 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018: इस मैसेज के जरिए दें भाई दूज की शुभकामनाएं

    अभी नहीं आये तो चली जाऊंगी मैं
    फिर शायद ना कभी लौट के आ पाऊंगी मैं
    माना के तू दूर है बॉर्डर पर कहीं
    मगर तेरे बिन ना तेरा घर छोड़ पाऊंगी मैं
    Happy Bhai Dooj

    22:50 (IST)08 Nov 2018
    Bhai Dooj 2018: इस मैसेज को सेंड कर विश करें भाई दूज

    बहन लगाती तिलक
    फिर मिठाई खिलाती है
    भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है
    भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
    मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज
    Happy Bhai Dooj

    22:49 (IST)08 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018: एसएमएस पर ऐसे दें बधाई

    बहन लगाती तिलक
    फिर मिठाई खिलाती है
    भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है
    भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
    मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज
    Happy Bhai Dooj

    21:15 (IST)08 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018 Wishes: हैप्पी भाई दूज मैसेज, स्टेटस और SMS

    भाईदूज का त्योहार, यकीनन है खास यूं ही बनी रहे हमेशा हनारे रिश्ते की मिठास। भाई दूज की शुभकामनाएं।।

    21:09 (IST)08 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018 Wishes: हैप्पी भाई दूज मैसेज, स्टेटस और SMS

     
    भाईदूज का ये दिन बड़ा खास है मन में आस्था और सच्चा विश्वास है। खुश रहे यूं ही, बहना तू इस भाई के मन में बस यही आस है। हैप्पी भाई दूज।।
    21:01 (IST)08 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018 Wishes: हैप्पी भाई दूज मैसेज, स्टेटस और SMS

    भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो, और वो हर चीज आपके पास रहे जो आपके लिए जरुरी हो। शुभ भाई दूज।।

    20:54 (IST)08 Nov 2018
    Happy Bhai Dooj 2018 Wishes: हैप्पी भाई दूज मैसेज, स्टेटस और SMS

    प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ हैप्पी भाई दूज।।