Shri Hit Premanand Govind Sharan Ji Maharaj: वृंदावन में एक संत रहते हैं, जिनका नाम है स्वामी प्रेमानंद महाराज। प्रेमानंद महाराज का सत्संग सुनने को देश और विदेश से भारी संख्या में लोग आते हैं। साथ ही महाराज से अपने प्रश्न करते हैं, वहीं प्रेमानंद महाराज भी लोगों के प्रश्नों का उत्तर देते हैं। साथ ही अपने सत्संग के माध्य से लोगों को सही दिशा और मार्ग दर्शन देते हैं। वहीं आपको बता दें कि प्रेमानंद महाराज जी राधा रानी के अनन्य भक्त हैं। साथ ही महाराज जी के सत्संग में कई सेलिब्रिटी पहुंच चुके हैं। जिसमें राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के नाम शामिल हैं । साथ ही अभिनेता रवि किशन भी महाराज जी से मिल चुके हैं।
वहीं आपको बता दें कि महाराज जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त उनसे पूछ रहा है कि भगवान की पूजा- अर्चना करने का सही तरीका क्या है, जिस पर महाराज जी उत्तर दे रहे हैं कि भगवान की पूजा करते समय चित्त जो है वो भगवान की पूजा में ही होना चाहिए। ये नहीं कि पूजा कर रहे हैं और ध्यान, मन कही और लगा हुआ है, तो ऐसी पूजा करने का कोई मतलब नहीं है।
प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि चाहे आप 5 मिनट की पूजा करें, लेकिन पूरे ध्यान और एकाग्रता के साथ होनी चाहिए। साथ ही भगवान की पूजा करते समय जल्दबाजी भी नहीं करनी चाहिए।
वहीं एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज जी से पूजा कि भगवान को भोग लगाने का सही तरीका क्या है, जिस पर महाराज जी उत्तर दे रहे हैं कि भगवान को कभी भी प्याज लहसुन युक्त भोजन का भोग नहीं लगाना चाहिए। साथ ही प्रेमानंद महाराज ने बताया कि जैसे अगर हम आप का भोग भगवान को लगा रहे हैं तो पहले छिलका और गुठली निकाल लें, उसके बाद आम को काटकर भोग लगाएं। साथ ही जो बीज वाले फल हैं, उनके बीज निकालकर भोग लगाएं।
वहीं महाराज जी ने बताया कि बिना भगवान के भोग लगाएं नहीं खाना चाहिए। क्योंकि जो चीज का भोग आप भगवान को लगा रहे हैंं, वो चीज फिर शुद्ध हो जाएगी। साथ ही उसको खाने के बाद आपकी मनोवृत्ति अच्छी रहेगी।