Benefits of Herra Stone: ज्योतिष शास्त्र में राशि के अनुसार रत्न धारण करने के कई लाभ बताए गए हैं। वहीं रत्न धारण करने की विधि भी बताई गई है। आइए जानते हैं कि हीरा रत्न किस राशि के जातकों को धारण करना चाहिए और इसके फायदे क्या है। धारण करने की विधि क्या है।

क्या है हीरा रत्न (What is Herra Stone)

वैदिक ज्योतिष के अनुसार हीरा रत्न शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही इसमें आकर्षण क्षमता भी होती है। शुक्र ग्रह सुख और वैभव के कारक माने जाते हैं। हीरा रत्न को धारण करने पर सुख और वैभव प्राप्त होने की मान्यता है।

वृषभ और तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र ग्रह होते हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए हीरा रत्न धारण करना बहुत ही लाभप्रद माना गया है। इसे ज्योतिषी की सलाह पर ही धारण करना चाहिए।

हीरा रत्न धारण करने के फायदे (Benefits of Herra Stone)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हीरा रत्न धारण करने के कई लाभ होते हैं। जातकों को नौकरी और करियर में तरक्की मिलने के साथ अन्य भी कई लाभ हो सकते हैं।

-कला क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए इसे धारण करना लाभकारी होता है।
-इसे धारण करने से सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होने की मान्यता है।
-इसे धारण करने पर उम्र में बढ़ोतरी होने की मान्यता है।
-इसे पहनने पर आंखों से संबंधित बीमारियों में भी राहत मिलती है।

हीरा रत्न धारण करने के नुकसान

-इसे धारण करने पर खर्च में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
-इसे पहनने पर अहंकार हो सकता है।
-बिना ज्योतिषी की सलाह के नहीं धारण करना चाहिए।

कैसे धारण करें हीरा रत्न (How to Wear Herra Stone)

हीरा रत्न को 20 कैरेट तक धारण किया जा सकता है। इसे चांदी की अंगूठी में धारण करना शुभ होता है। इसे शुक्रवार के दिन गंगा जल से शुद्ध करके और पूजा करने के बाद ही धारण करना चाहिए। मान्यता है इसे धारण करने पर सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और कुंडली में शुक्र ग्रह दोष का प्रभाव भी कम होता है।

इस राशि के जातक भी धारण कर सकते हैं हीरा रत्न

धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातक भी हीरा रत्न धारण कर सकते हैं। धारण करने से पहले ज्योतिषी की सलाह जरूर लें। अगर कुंडली में ग्रह की स्थिति से यह मेल नहीं होता है, तो नुकसान और हानि भी हो सकती है।