Benefits of Burning Loban: हिंदू धर्म में किसी भी शाम या फिर मांगलिक काम को करने से लेकर अपने दिन की शुरुआत पूजा-पाठ से करते हैं। ऐसे में देवी-देवता को प्रसन्न करने से लेकर घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह के उपायों को अपनाते हैं। ऐसे में विभिन्न तरह की अगरबत्ती से लेकर धूप जलाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में धूप-अगरबत्ती जलाने के अलावा लोबान जलाना भी काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। सद्गुरु के अनुसार, घर में लोबान जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह तेजी से बढ़ जाता है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि, धन-संपदा की प्राप्ति होती है और घर में खुशहाली बनी रहती है।
सद्गुरु जग्गी वासुदेव के अनुसार, लोबान एक शक्तिशाली पदार्थ है। यह कुछ खास पेड़ों से टपकने वाले द्रव पदार्थ से बनाया जाता है। यह पदार्थ करीब 30 से 50 साल की उम्र के पेड़ों में ही अच्छी तरह से मिलता है। इसे शुभ कामों में जलाने से लेकर बीमार पड़ने में जलाया जाता है, क्योंकि इसे घर में जलाने से हवा, जमीन के साथ दूसरी सतहों के कीटाणु मर जाते हैं। खासतौर पर, अगर परिवार में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, तो लगातार 12 दिनों तक लोबान जलाया जाता है। ताकि पूरे घर की हवा शुद्ध हो जाए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान शनि को भी लोबान अति प्रिय है। वातावरण पर लोबान का शक्तिशाली असर होता है। इसमें सुगंध होना ज़रूरी नहीं है। ये हवा को शुद्ध करने के साथ वातावरण को खुशनुमा बनाता है। ऐसे में अगर आप घर के अंदर हल्का लोबान जलाते हैं, तो आपको बाहर की खुली हवा में होने का अहसास कराएगा। इसके साथ ही घर से नकारात्मक ऊर्जा, बुरी शक्तियों से छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है।
कैसे जलाएं लोबान?
लोबान पत्थर की तरह का होता है। इसलिए इसे पहले किसी भारी चीज से तोड़कर पाउडर बना लें और एयरटाइट कंटेनर में रख लें। शाम के समय एक गाय के गोबर का कंडा लें और इसे अच्छी तरह से जला लें। इसके बाद इसे किसी ऐसी चीज में रखें जिसे आप आसानी से उठा लें, जैसे कि बड़ा चम्मच, तवा आदि। इसके बाद इसमें थोड़ा-थोड़ा करके लोबान डाल दें और पूरे घर में घुमा दें। इस उपाय को आप सप्ताह में 1-2 बार कर सकते हैं।