Basant Panchami 2025 Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 2 फरवरी 2025 को पड़ रही है। इस दिन मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा -अर्चना की जाएगी। इसके साथ ही, इस दिन खास संयोग भी बन रहा है। ज्योतिष के अनुसार, इस दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र और शिव-सिद्ध योग का निर्माण हो रहा है। कहते हैं कि अगर इस दिन सही तरीके से पूजा की जाए और कुछ खास उपाय किए जाएं, तो इससे जीवन में तरक्की मिलती है और करियर से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं। तो चलिए जानते हैं इस दिन किए जाने वाले खास उपाय के बारे में जिससे मां सरस्वती प्रसन्न हो सकती हैं।
परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए
अगर आपके जीवन में बहुत मुश्किलें आ रही हैं, तो बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के साथ मां काली की भी पूजा करें। पूजा में पेठा या कोई फल अर्पित करें और ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महा सरस्वत्यै नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा माना जाता है कि इससे हर तरह की बाधाएं दूर होती हैं और बुद्धि का विकास होता है।
पढ़ाई में सफलता पाने के लिए
अगर बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं और उनका पढ़ने में मन नहीं लगता है, तो ऐसे में इस दिन उनकी कॉपी, किताब, पेन-पेंसिल की पूजा करवाएं। इसके बाद किसी गरीब या जरूरतमंद बच्चे को पढ़ाई की सामग्री दान करें। ऐसा करने से मां सरस्वती की कृपा से बच्चों का दिमाग तेज होता है और वे पढ़ाई में अच्छा करते हैं।
बुद्धि और सुख-समृद्धि पाने के लिए
मां सरस्वती की पूजा के बाद तुलसी के 11 पत्ते मिश्री के साथ खाएं। इसके साथ ही इस दिन स्टडी टेबल पर मां सरस्वती की फोटो रखें और पूजा में आम के बौर, बेसन के लड्डू, केसर वाली खीर या सोन पापड़ी का भोग लगाएं। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और दिमाग तेज होता है।
परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए
अगर परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो बसंत पंचमी के दिन पीला चंदन घिसकर मां सरस्वती की पूजा करें। पूजा के बाद उस चंदन को एक छोटी शीशी में भर लें। जब भी परीक्षा देने जाएं, तो इस चंदन को कान के पीछे लगाएं। इससे एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और राहु के कष्टों से भी मुक्ति मिलेगी।
ज्ञान और बुद्धि बढ़ाने के लिए
इस दिन पीले कपड़े पहनकर मां सरस्वती की पूजा करें और ‘ॐ ऐं वाग्देव्यै विझहे धीमहि। तन्नो देवी प्रचोदयात्।।’ मंत्र का 108 बार जाप करें। पूजा में मां को पीले फूल और पीले चावल अर्पित करें। इससे दिमाग तेज होता है और पढ़ाई में मन लगता है।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।