Shani Nakshatra Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि राशि के साथ-साथ समय-समय पर नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। शनि एक नक्षत्र में करीब 1 साल तक रहते हैं। ऐसे में उन्हें एक नक्षत्र में दोबारा आने में 27 साल का वक्त लग जाता है। शनि के नक्षत्र परिवर्तन का असर भी 12 राशियों के जीवन में भी किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे ही शनि बसंत पंचमी के एक दिन पहले यानी 2 फरवरी को सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के द्वितीय पद में प्रवेश कर जाएंगे। शनि के गुरु के नक्षत्र में रहकर कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। जानें इन राशियों के बारे में…

मेष राशि (Mesh Zodiac)

मेष राशि के जातकों के लिए गुरु के नक्षत्र में प्रवेश करना काफी अनुकूल साबित हो सकता है। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करके शनि इस राशि के ग्यारहवें भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। वाहन, घर खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। पुराने दोस्तों से आपकी मुलाकात हो सकती है। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।

तुला राशि (Tula Zodiac)

तुला राशि के जातकों के लिए शनि का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जाना खुशियां लेकर आ सकता है। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ मान- सम्मान की तेजी से वृद्धि हो सकती है। कमाई के कई जरिए खुलेंगे। इसके साथ ही व्यापार में भी खूब मुनाफा हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। तरक्की के साथ बोनस के भी कई योग बन रहे हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत रहने वाली है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा।

कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)

पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करके शनि लग्न भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। आमदनी में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। छात्रों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। करियर में आ रही रुकावटें दूर होगी। 

कर्मफलदाता शनि जातकों को उनके कर्मों के हिसाब से फल या फिर दंड देते हैं। शनि एकलौता ग्रह है जो सबसे धीमी गति से चलते हैं। शनि 30 साल बाद राशि, तो वहीं 27 साल बाद नक्षत्र परिवर्तन करते हैं जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे ही शनि बसंत पंचमी के दिन गुरु के नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद के दूसरे पद में प्रवेश करने वाले हैं। शनि की इस स्थिति पर बदलाव का असर इन तीन राशियों पर सबसे अधिक पड़ने वाला है। जानें इन राशियों के बारे में

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।