Basant Panchami 2025 Upay: बसंत पंचमी का त्योहार हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है। इस त्योहार को लोग बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाते हैं। बसंत पंचमी को श्री पंचमी और सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। यह त्योहार प्रेम, ज्ञान और कला की देवी माता सरस्वती को समर्पित है। इसके साथ ही इस दिन भगवान विष्णु और कामदेव की भी पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। साल 2025 में बसंत पंचमी 3 फरवरी को मनाई जाएगी। ऐसे में ज्योतिष की मानें तो इस दिन अगर कुछ खास उपाय किए जाएं, तो शिक्षा और करियर में सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
पढ़ाई में आ रही रुकावट के लिए
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा करने से पढ़ाई में आ रही रुकावटें दूर होती हैं। इसके साथ ही पूजा में पीले रंग के फूल, मोदक और मीठे चावल चढ़ाना शुभ माना जाता है। यह छोटा सा उपाय आपके बुद्धि और ज्ञान को बढ़ाने में मदद कर सकता है।
सफलता पाने के लिए करें इन मंत्रों का जाप
अगर आप पढ़ाई या करियर में तरक्की चाहते हैं, तो इस दिन माता सरस्वती के इन मंत्रों का जप करें। मंत्र इस प्रकार है –
‘ॐ सरस्वत्यै नमः’
‘ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः’
‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः’
‘ॐ भूर्भुवः स्वः सरस्वती देव्यै इहागच्छ इह तिष्ठ’
बसंत पंचमी के दिन इन चीजों का करें दान
बसंत पंचमी के दिन दान करना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन जरूरतमंद बच्चों को पेंसिल, किताबें, नोटबुक आदि का दान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से माता सरस्वती का आशीर्वाद मिलता है और करियर में उन्नति मिलती है।
भगवान विष्णु की पूजा
माता सरस्वती के साथ भगवान विष्णु की पूजा भी इस दिन बहुत फलदायक मानी जाती है। इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और उनके मंत्रों का जप करें। ऐसी मान्यता है कि इससे जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और घर में सुख-शांति आती है।
वैवाहिक जीवन के लिए उपाय
अगर आप अपने दांपत्य जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो इस दिन किसी सुहागिन महिला को सुहाग का सामान भेंट करें। मान्यता है कि यह उपाय आपके रिश्ते में प्यार और खुशी बढ़ाने का काम करता है।
बसंत पंचमी की तिथि दो दिन होने के कारण तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बन रही है। ऐसे में आइए जानते है बसंत पंचमी की सही तिथि, मुहूर्त, सरस्वती पूजा का समय, मंत्र और पौराणिक कथा…
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।