Bal Gopal Puja: भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप बाल गोपाल को अधिकतर लोग अपने घरों में रखते हैं और उसका उनका पालन पोषण बिल्कुल अपनी संतान की तरह करते हैं। स्नान, नए वस्त्र से लेकर दिन के हर प्रहर में भोग लगाते हैं। इसके साथ ही अपने बच्चे  की तरह रात को सुलाते भी है। लड्डू गोपाल की विधिवत पूजा करने के साथ हर नियम का पालन करने से वह अति प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। लेकिन रात को उन्हें सुलाते समय कुछ शब्दों को रोजाना अवश्य बोलना चाहिए। इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और जीवन में खुशहाली बनी रहती हैं। आइए जानते हैं रात को सोने से पहले बाल गोपाल से कौन से शब्द जरूर बोलना चाहिए।

सोने से पहले बाल गोपाल से बोले ये शब्द

रात को शयन से पहले भगवान कृष्ण या बाल गोपाल के सामने आए। इसके बाद उनके चरणों को प्रणाम करें। इसके बाद प्रार्थना करते हुए बोले कि हे वृंदावन धाम, हे श्री राधावल्लभ लाल, हे आचार्य, हे गुरुदेव…मुझ अज्ञानी के द्वारा शारीरिक, मानसिक या वाचिक जो भी अपराध बना हो। उसके लिए मुझे क्षमा करें या फिर उस चीज का प्रायश्चित करा दें…

कैसे करें लड्डू गोपाल की सेवा

लड्डू गोपाल की सेवा एक छोटे बच्चे की तरह की जाती है। सबसे पहले सुबह उठकर लड्डू गोपाल को साफ जल से नहलाएं। इसके बाद दूध, दही, गंगाजल, पंचामृत, शक्कर आदि से नहलाने के बाद साफ जल से स्नान कर दें। इसके साथ वस्त्र, मुकुट, श्रृंगार, इत्र आदि लगा दें। फिर सात्विक भोजन का भोग लगाने के साथ एक गिलास पानी अवश्य रखें। इसके साथ ही तुलसी दल जरूर रखें। दिन के हर प्रहर में भोग लगाएं। इसके साथ ही रात को सुलाने से पहले उन्हें एक गिलास दूध पिलाएं। इसके बाद उन्हें विधिवत तरीके से सुला दें। 

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।