Eid ul Adha 2018, Bakrid Bakra Eid Mubarak 2018 Wishes Images, Quotes, Messages, Shayari, Status, SMS, Photos, Wallpaper: बकरीद का मौका है। देश में उत्सव का माहौल है। लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। कहीं गले मिलकर ईद मुबारक कह रहे हैं तो दूर रहने वाले सोशल मीडिया पर डिजिटल कार्ड देकर ईद मुबारक कर रहे हैं। लोग वॉट्सएप मैसेज और फेसबुक से भी बधाई दे रहे हैं। देशभर में त्योहार की रौनक छाई हुई है। ईद उल अजहा या ईद-उल जुहा को बकरीद के नाम से भी जाना जाता है।

बकरीद, इस दिन मुसलमानों के लिए कुर्बानी करना फर्ज होता है। कुर्बानी सिर्फ उन मुसलमानों पर ही फर्ज है जो आर्थिक रूप से मजबूत हैं। कुर्बानी के गोश्त(मीट) का बड़ा हिस्सा गरीबों और जरूरतमंद लोगों को तकसीम किया जाता है। इस्‍लामिक मान्‍यता के मुताबिक, हजरत इब्राहिम खुदा के हुक्म पर खुदा की राह में अपने बेटे हजरत इस्माइल को कुर्बान करने जा रहे थे।

अल्लाह ने हजरत इब्राहिम के इस नेक जज्बे को देखते हुए हजरत इस्माइल की जान बख्श दी थी और कुर्बानी के वक्त हजरत इस्माइल की जगह पर एक बकरा था। ईद उल अजहा या ईद-उल जुहा इसी की याद में मनाई जाती है। आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इन मैसेजिस और SMS के जरिए मुबारकबाद दे सकते हैं।

ईद लेके आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसानों में दूरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तबर्रुख,
इसलिए कहते हैं सब को ईद मुबारक!

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद से कम न हो

सोचा किसी अपने से बात करूं,
अपने किसी खास को याद करूं
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरुआत करूं!
ईद मुबारक!

अल्लाह की अता और ईनाम है ईद
हर एक को मुबारक हो ये प्यारी सी ईद!

खुदा आपको अता करे सेहत,
रहमत,
नेमत,
इज़्ज़त,
बरक़त,
दौलत,
शोहरत,
सलामति,
और खुशियां बेहिसाब,
ईद मुबारक!