व्यापार और नौकरी में उन्नति हर किसी की चाहत होती है और इसके लिए पूरी लगन और मेहनत से अपना काम भी करते हैं। लेकिन कभी-कभी व्यक्ति को कारोबार और नौकरी में कठिन मेहनत के बावजूद भी उचित फल नहीं मिलता है, जिसके बाद जीवन में निराशा आ जाती है। ज्योतिषविदों के मुताबिक, इसके पीछे मनुष्य के ग्रहों का विपरीत प्रभाव अथवा वास्तुदोष भी कारण हो सकता है। ज्योतिषविदों ने इस विकट परिस्थिति से निकलने के लिए कुछ उपाय सुझाए हैं जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।
व्यापार में तरक्की के लिए आजमाएं ये तरीका- आपका व्यापार ठीक से नहीं चल रहा और नौकरी में भी तरक्की नहीं हो रही तो इसके लिए आप शनिवार के दिन किसी सफल व्यापारी के घर से लोहे की कोई वस्तु लाएं। अपने काम करने की जगह पर हल्दी का स्वस्तिक बनाएं और उस पर काली उड़द की कुछ साबुत दाल रखें। अब इस पर लोहे की वस्तु को रख दें। इस उपाय को करने से यह मान्यता है कि व्यापार में तरक्की होती है।
शुक्ल पक्ष में करें ये उपाय- शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन अपने व्यापारिक स्थल के दरवाजे के बाहर की तरफ़ दाएं और बाएं दोनों ओर गेहूं का एक- एक मुठ्ठी आटा डालें। यह उपाय नियमित रूप से 1 महीने 13 दिन तक करने से व्यापार और नौकरी में लाभ का योग बनता है।
तुलसी से भी हो सकता है फायदा- श्यामा तुलसी (काली पत्तों वाली तुलसी) को व्यापार और नौकरी आदि के लिए शुभ माना जाता है। बृहस्पतिवार के दिन श्यामा तुलसी के आस- पास उगे छोटे अवांछनीय पौधों को पीले वस्त्र में बांध लें और फिर इसे व्यापार की जगह पर रख दें। इससे लाभ मिलने का योग बनता है।