Shani Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार शनि देव एक राशि में लगभग 30 साल बाद प्रवेश करते हैं। आपको बता दें कि 2025 में शनि देव कुंभ राशि से निकलकर देवगुरु बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश करेंगे, जहां पर ये आने वाले सालों में करीब ढाई वर्षों तक इसी राशि में रहेंगे। शनिदेव को 29 मार्च 2025 को मीन राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के भी योग बनेंगे। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी है…
मेष राशि (Aries Zodiac)
मेष राशि के जातकों को शनि देव का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि साल 2025 में शनि के गोचर करने से मेष राशि में शनि दशम और एकादश स्थान के स्वामी होकर आपकी कुंडली के 12वें स्थान में प्रवेश करेंगे। ऐसे में आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती आरंभ होगी। लेकिन द्वादश भाव में शनि के होने पर आपकी कुंडली के दूसरे भाव, छठे भाव और नवें भाव में द्दष्टि पड़ेगी। ऐसे में आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही करियर में आपको नए- नए ऑफर मिल सकते हैं। वहीं आकस्मिक धनलाभ के भी योग बनेंगे।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का राशि परिवर्तन अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से नवम और दशम भाव के स्वामी होकर कुंडली के एकादश भाव में प्रवेश करेंगे। साथ ही शनि आपकी गोचर कुंडली के पंचम और अष्टम भाव पर दृष्टि डालेंगे। जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी। साथ ही आय़ के नए- नए स्त्रोत बनेंगे। वहीं जो लोग रिसर्च के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनको लाभ हो सकता है। साथ ही नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में सफलता के योग हैं। धन की कमी दूर होगी और रुके हुए काम भी पूरे होंगे।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शनि देव का मीन राशि में प्रवेश मिथुन राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि महाराज अष्टम और नवम भाव के स्वामी होकर आपके दशम भाव में प्रवेश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी उपलब्धियां प्राप्ति होंगी। आपको ऊपर काम का दबाव कम रहेगा। आपकी सभी तरह की इच्छाएं पूरी होंगी। नौकरी में प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं। वर्क प्लेस और कार्यक्षेत्र में आपका सम्मान बढ़ेगा। कारोबार से जुड़ी यात्राएं लाभदायक होंगी। वहीं आप इस समय धन की सेविंग करन पाएंगे। साथ ही कारोबारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही व्यापार का विस्तार हो सकता है।