Jyotish Shastra on New Year 2021: साल 2020 पूरी तरह से कोरोना महामारी की चपेट में रहा है। जहां एक ओर लोग महीनों अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाए, वहीं दूसरी ओर कोरोनावायरस से संक्रमित होने की वजह से कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा। ऐसे में लोग नए साल यह उम्मीद लगा रहे हैं कि नया साल नई संभावनाओं और नई ऊर्जा से भरा हुआ होगा, जिसके चलते कोरोनावायरस से भी मु्क्ति मिल पाएगी।
ज्योतिष शास्त्र के विद्वानों की मानें तो लोग का यह अनुमान काफी हद तक ठीक है। बताया जा रहा है कि इस साल की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है और शुक्र ग्रह बहुत अधिक दुष्प्रभावों को अपने साथ लेकर नहीं आते हैं, ऐसे में यह कहा जा रहा है कि साल 2021 अच्छा साबित होने वाला है।
बन रहे हैं कई संयोग – ज्योतिष शास्त्र विद्वानों की मानें तो नए साल में कई अद्भुत संयोग बनेंगे, जिनकी वजह से लोगों को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती हैं। हिंदू पंचांग के मुताबिक सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और बुधादित्य योग आदि मिलकर इस साल को खास बना सकते हैं। कहा जा रहा है कि यह साल 2020 के मुकाबले ज्यादा सकारात्मक बदलाव ला सकता है।
महामारी से मिल सकती है मुक्ति – कई ज्योतिषाचार्य यह बता रहे हैं कि 31 दिसंबर, बृहस्पतिवार शाम 7 बजकर 50 मिनट से पुष्य नक्षत्र में लगने वाला है और 1 जनवरी, शुक्रवार की शाम तक पुष्य नक्षत्र लगा रहेगा, जिसके फलस्वरूप महामारी से मुक्ति मिलने की बात कही जा रही है। कहते हैं कि पुष्य नक्षत्र बहुत शुभ होता है। इस नक्षत्र में किए गए कामों में विजय मिलने की भी मान्यता है। इसलिए ही यह माना जा रहा है कि साल 2021 की शुरुआत इस नक्षत्र में होने से लोगों को सालभर शुभ फल प्राप्त होते रहेंगे।
बुधादित्य योग माना जा रहा है खास – जानकारों की मानें तो 1 जनवरी, शुक्रवार को बुधादित्य योग भी लग रहा है, जिसकी वजह से 2021 मंगलकारी साबित हो सकता है। खासतौर पर बुध ग्रह और सूर्य ग्रह की कृपा प्राप्त करने के लिए इस अवसर को खास माना जा रहा है।

