अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक साल का छठा महीना जून होता है, वहीं हिन्दी कैलेंडर के मुताबिक जून आषाढ़ का महीना होता है जो कि साल का चौथा महीना होता है। जहां जून का महीना शुरू हो चुका है, वहीं आषाढ़ आने वाला है। आपको बता दें कि 14 जून तक ज्येष्ठ माह चलने वाला है और उसके बाद 15 जून से आषाढ़ का महीना शुरू हो जाएगा। आषाढ़ का महीना जुलाई 13 को खत्म होगा। इस दौरान कई राशियों के ऊपर महालक्ष्मी की विशेष कृपा रहने वाली है, आइए जानते हैं-
आषाढ़ मास क्यों होता है खास
हिंदू पंचांग के आषाढ़ माह से ही चातुर्मास का आरंभ हो जाता है। इस दौरान कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य करना वर्जित माना गया है। चातुर्मास का पहला महीना श्रावण का महीना होता है जिसे आम भाषा में सावन का महीना भी कहा जाता है और सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है। इसके अलावा आषाढ़ मास में ही गुप्त नवरात्रि भी पड़ती है।
इन राशियों का होगा भाग्योदय
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए जून का महीना विशेष तौर पर शुभ साबित होगा। इस दौरान जातकों के लिए आर्थिक लाभ के कई शुभ अवसर आपको प्राप्त होने की संभवना है। साथ ही सामाज में मान सम्मान बढ़ेगा। पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी। इसके अलावा पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की संभावना है। वहीं कुछ जातकों को विदेश यात्रा का भी मौका मिल सकता है।
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए जून के महीने में विषेश तौर पर भाग्य का भरपूर साथ मिलने वाला है। इस दौरान जातकों को मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक जीवन में संपन्नता मिलेगी। साथ ही निवेश में अच्छा मुनाफा प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं। जातकों को कार्यक्षेत्र पर आपको कोई बड़ा पद या कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वहीं कड़ी मेहनत के साथ काम करें इससे भी आपको लाभ मिलेगा। परिवार का साथ मिलेगा, जबकि निजी जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।
तुला राशि: जून का महीना तुला राशि के जातकों के लिए वरदान साबित होगा, धन लाभ के साथ नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में कई ऐसे अवसर प्राप्त होंगे जिससे आपको लाभ मिलेगा। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, इसके साथ ही नौकरी वाले जातकों के लिए प्रमोशन के योग बनेंगे। व्यापारी जातक, अच्छा खासा मुनाफा कमाने में भी कामयाब रहेंगे। इसके अलावा कुछ तुला राशि के जातकों को कामकाज के सिलसिले में यात्रा का योग भी मिल सकता है और इस यात्रा से आपको लाभ होगा।