क्रोध करना मनुष्य ही नहीं सभी जीवों का स्वभाव है। चूंकि बात न मनाने पर व्यक्ति को गुस्सा आ ही जाता है। दिनभर में ऐसे कई कारण मिल जाते हैं जिनकी वजह से हम गुस्सा करते हैं। कई बार क्रोध में काफी नुकसान भी उठाना पड़ जाता है।

क्रोध के कारण कई बार बहुत बड़ी हानि हो जाती है। दरअसल जब व्यक्ति क्रोध करता है तो वह एक अलग संसार में होता है, जिसे सही और गलत में फर्क का पता ही नहीं चलता है। शास्त्रों में भी काम, मद, लोभ, मोह के साथ क्रोध से भी दूर रहने की बात की गई है। वाजिब बात पर क्रोध आए तो ठीक है, वरना कई लोगों को छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है।

यदि आपको भी बेवजह की बातों पर गुस्सा आता हो और आप उसे नियंत्रित नहीं कर पाते हैं तो कुछ उपाय हैं जिन्हें अपनाकर आप क्रोध पर काबू पा सकते हैं। आइए जानते हैं-

मोती धारण करें: बात-बात पर गुस्सा करने वाले लोगों को अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने मे लिए चांदी की अंगूठी या पेंडेंट में बड़े साइज का असली मोती पहनना चाहिए। मोती कम से कम 8 से 12 कैरेट का धारण करना चाहिए, इससे जातक का चंद्र ठीक होगा और क्रोध आने पर भी आप उसे ठीक से नियंत्रित कर पाएंगे।

सुबह उठते ही करें यह काम: ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार बहुत ज्यादा गुस्सा करने वाले व्यक्तियों को सुबह उठते ही सबसे पहले धरती मां को प्रणाम करना चाहिए। इसके बाद जिस तरफ नाक से श्वास चल रही हो वह पैर जमीन पर रखें। साथ ही ध्‍यान रखें क‍ि ब‍िस्‍तर छोड़ने के बाद कम से कम 15 म‍िनट तक क‍िसी से भी बात न करें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा न‍ियम‍ित रूप से करने से गुस्‍सा शांत हो जाता है।

इसका रखें विशेष ध्यान: गुस्सा करने वाले व्यक्तियों के आस-पास सफाई होनी चाहिए। ऐसा हम नहीं बल्कि ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार बताया गया कि घर ही नहीं कार्यस्थल पर साफ-सफाई का व‍िशेष ख्‍याल रखना चाहिए। अधिक गुस्सा करने वाले व्यक्ति को प्रतिदिन सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए।

साथ ही घर में सुबह-शाम दोनों समय पूर्व द‍िशा में दीपक जलाएं। यह उपाय भी गुस्‍सा कम करता है। प्रतिदिन स्फटिक की माला से ऊं गं गणपतयै नमः मंत्र की एक माला जाप करने से मानसिक स्थिति स्थिर होगी और आपको बेवजह क्रोध नहीं आएगा।