मनुष्य जीवन में धन का बड़ा महत्व है, भौतिक जीवन की सभी इच्छाओं की पूर्ति हेतु धन की आवश्यकता पड़ती है। ज्योतिष शास्त्र और बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद जिस व्यक्ति पर होता है वह बहुत धनवान होता है और उसकी किस्मत दिन रात-चमकती जाती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार उपाय बताए गए हैं, आइए जानते हैं कुछ खास उपायों के बारे में जिन्हें आप अपनी राशि अनुसार करके धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं…

मेष (Aries): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातकों लाल चंदन के साथ केसरी वस्त्र अपने दुकान की तिजोरी में बिछा लेने से भी लक्ष्मी की कृपा आती है। इसक साथ ही कमलगट्टे के माले के साथ ‘ॐ ऐं क्लीं सौ:’ मंत्र का जाप नियमित रूप करने से जातक के ऊपर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव बना रहता है।

वृषभ (Taurus): वृषभ राशि के जातकों को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नियमित रूप मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए, माता लक्ष्मी को कमल का पुष्प बेहद प्रिय है। इसलिए जातकों को पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को कमल का पुष्प अर्पित करने के पश्चात उसे अपने अपनी तिजोरी में लाल रंग के वस्त्र में लपेटकर रखना चाहिए।

मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के लोगों को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपने व्यापार और नौकरी में तरक्की के साथ धन प्राप्ति के लिए भगवान गणेश के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा के साथ ही दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करके उसे अपने धन की तिजोरी में रख लें, इससे माता लक्ष्मी की कृपा आने लगेगी।

कर्क (Cancer): कर्क राशि के लोगों को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान विष्णु के मंदिर के गुंबद पर एक त्रिकोण आकृति की ध्वजा लगानी चाहिए। जातक के जीवन में मजूद आर्थिक तंगी के साथ ही रुका हुआ धन लौटने की संभावना भी बढ़ जाती है।

सिंह (Leo): सिंह राशि के जातकों को जीवन में तरक्की और धन प्राप्ति के लिए रोज सुबह भगवान सूर्य नारायण के दर्शन कर उन्हें जल अर्पित करना चाहिए। इसके साथ ही मंदिर में संकटमोचन हनुमान के चरणों से लाल रंग का गुलाब स्पर्श कराकर अपने पर्स में रखने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।