Budhaditya Rajyog And Laxmi Narayan Rajyog: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर गोचर करके शुभ योग और राजयोग का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि बुध ग्रह 10 मई को यानी कि अक्षय तृतीया के दिन मेष राशि में प्रवेश करेंगे। बुध का संयोग यहां पहले से गोचर कर रहे सूर्य के साथ होगा। जिससे बुधादित्य राजयोग बनेगा। वहीं इस दिन लक्ष्मी नारायण राजयोग भी बनेगा। ऐसे में अक्षय तृतीया पर इन दोनों योगों के बनने से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही कुछ लोगों की धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए बुधादित्य और लक्ष्मी नारायण राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको समय-समय पर आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपके करियर में इस वक्त कोई बड़ा मुकाम आ सकता है। आपको दूसरी कंपनियों से जॉब के अच्छे ऑफर आ सकते हैं। वहीं इस समय व्यापारियों को अटका हुआ धन मिलेगा। साथ ही उधार पैसों की प्राप्ति होगी। वहीं इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। वहीं जिन लोगों का काम- कारोबार वाणी से जुड़ा है, जैसे- मार्केटिंग, मीडिया, बैंकिंग और शिक्षा लाइन से जुड़े हुए हैं, उनको यह समय अच्छा लाभ होगा।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)]
बुधादित्य राजयोग और लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने से मिथुन राशि के जातकों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही नौकरी में प्रमोशन और अन्य लाभ मिलने के योग हैं। इससे आपकी प्रसन्नता बढ़ेगी और आपके करियर में शानदार ग्रोथ होगी। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों को जूनियर और सीनियर का साथ मिलेगा। साथ जो लोग व्यापारी हैं, उनको इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही व्यापार का विस्तार हो सकता है। वहीं इस समय आपके पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे। साथ ही इस दौरान धन की बचत करने में सफल रहेंगे।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों को बुधादित्य राजयोग और लक्ष्मी राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आपके लिए आने वाले समय में नए अवसर आएंगे। आपके कारोबार में धन का प्रवाह बढ़ेगा और एक से अधिक स्रोत से आय होगी। वहीं आप कई सोर्स से धन कमाने में सफल रहेंगे। साथ ही आपको संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वहीं इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी के अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय आप कोई प्रापर्टी और वाहन खरीद सकते हैं।