Vastu Tips for Money: पैसों के बिना लाइफ की कल्पना करना काफी मुश्किल है। धन-दौलत हर एक व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। पैसे कमाने के लिए दिन-रात मेहनत और उसे बचाने के लिए कई सपनों तक को अनदेखा कर देते हैं। लेकिन कई बार पैसा कमाने के बाद भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई तरह से कोशिशे करने के बाद भी धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा नहीं मिलता है। पैसा आते ही पता नहीं चलता है कि कहां खर्च हो गया। किसी न किसी तरह के समस्या बनी रहती है। अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो इस छोटे से उपाय को अपना सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मिट्टी के छोटे से कलश से ये उपाय करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। जानिए कलश संबंधी इन उपायों के बारे में।

पैसों की तंगी से निजात पाने के उपाय

मिट्टी के कलश संबंधी उपाय

एक छोटा मिट्टी का कलश ले लें और उसमें 1-1 रुपए के 5 सिक्के डाल दें। इसके बाद इसमें चावल, गेहूं, जौ जैसे कोई भी एक अनाज लेकर ऊपर तक भर दें। इसके बाद साफ-सुथरा लाल रंग का कपड़ा लेकर कलश का मुंह ढक दें और कलावा से बांध दें। इसके बाद इसे मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर के पास रख दें और विधिवत पूजा कर लें। पूरा दिन रखे रहने के बाद दूसरे दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद इस कलश को उठा लें और तिजोरी, अलमारी या फिर धन वाले स्थान में रख दें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको धन लाभ मिलने लगेगा और भाग्य भी जाग जाएगा।

धन लाभ के लिए अपनाएं अन्य उपाय

नारियल रखें

माना जाता है कि नारियल में मां लक्ष्मी का वास होता है। जिस घर में नारियल रखा होता है , तो वहां पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा होती है। इसलिए एक नारियल लेकर उसमें लाल रंग का कपड़ा लपेट के कलावा से बांध दें। इसके बाद मां लक्ष्मी के पास रखकर विधिवत पूजा कर लें। इसके बाद इसे तिजोरी या धन वाले स्थान में रख दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी और सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है।

मां लक्ष्मी की करें पूजा

किसी न किसी तरह से पैसों की तंगी या फिर किसी न किसी तरह से धन का नुकसान होता रहता है, तो शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर जाएं। इसके बाद मां की पूजा करने के साथ पीले चावल चढ़ाएं और उन्हें घर आने का न्योता दें। इसके बाद घर आकर मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ गुलाब का फूल और माला चढ़ााएं। ऐसा लगातार 11 शुक्रवार करें। इससे धन लाभ होगा।