Belpatra Phal Upay: हिंदू धर्म में बेलपत्र काफी शुभ माना जाता है। भगवान शिव को बेलपत्र अति प्रिय है। बेलपत्र ही नहीं इसका फल भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। ये औषधीय गुणों से भरपूर होने के साथ-साथ भगवान शिव को भी पसंद है। शिव पुराण में बेल की महिमा को बताया गया है। मान्यता है कि इसकी छाव में बैठकर भोजन करने से व्यक्ति को हर तरह के दुखों और पापों से मुक्ति मिल जाती है। जानिए बेल के फल से कौन सा उपाय करना होगा लाभकारी।
बेलपत्र के फल से करें ये खास उपाय
शिव पुराण के अनुसार, किसी कारण मां लक्ष्मी की कृपा नहीं हो रही है और हर चीज में असफलता हासिल हो रही है। हर काम में अड़चन आ रही है, तो बेल के फल से ये उपाय कर सकते हैं। इसके लिए एक बेल का फल ले आएं और उसका गुदा निकाल लें। इसके बाद इस गुदे को सुखा लें। सूख जाने के बाद इसे जाकर इसकी राख इकट्ठा करके छलनी से छान लें। इसके बाद लगातार 5 प्रदोष, सोमवार या फिर मासिक शिवरात्रि को भगवान शिव मंदिर जाकर शिवलिंग में ये भस्म अर्पित करें। इसके बाद इस भस्म का थोड़ा सा भाग घर ले आएं और इसमें थोड़ा सा गाय का घी मिलाकर काजल की तरह तैयार कर लें। जब भी किसी शुभ काम के लिए निकल रहे हैं, तो माथे में या फिर छाती में टीका लगा लें। ऐसा करने से भगवान शिव के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होगी और सुख-समृद्धि, धन-संपदा हमेशा बनी रहेगी।
अगर कोई आपका पैसा लेकर रखा है और वापस करने में आनाकानी कर रहा है, तो बेलपत्र के इस फल की भस्म को लेकर उस व्यक्ति के दरवाजे में पहुंचकर श्री चंपेश्वर महादेव का नाम लेकर लगा देँ। ऐसा करने से वह जल्द आपका पैसा वापस कर देगा।
अगर आपको बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा है, तो बेलपत्र के फल की इस भस्म को लेकर अपनी दुकान या फिर ऑफिस में एक जगह पर सफेद फलू के साथ इस भस्म को लगाकर श्री चंपेश्वर भगवान का नाम लेकर लगा दें। कुछ ही दिनों में आपको इसका असर दिखने लगेगा।